कोहली का टी 20 सीरीज में भी खेलना तय नहीं
NULL
09:48 AM Nov 29, 2017 IST | Desk Team
नागपुर: श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से आराम दिए जाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का टी20 सीरीज में खेलना भी तय नहीं है और वह टीम प्रबंधन और चयन समिति से इस हफ्ते सलाह मशविरा करने के बाद अपने प्रतिनिधित्व पर फैसला करेंगे।चयन मामलों की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि विराट ने चयनकर्ताओं से कहा है कि उन्हें यह फैसला करने के लिए कुछ समय चाहिए कि वह टी20 में खेलेंगे या नहीं।
यही कारण है कि उन्होंने टी 20 टीम की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा, 12 दिसंबर तक विराट की कुछ निजी प्रतिबद्धताएं हैं। इसके बाद वह आराम करना चाहेंगे या टी 20 खेलेंगे, यह पूरी तरह से उनका फैसला होगा।
Advertisement
Advertisement