कोहली के मुरीद हुए विलियमसन, कहा- भाग्यशाली हूं जो कोहली के साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिला
विलियमसन और कोहली दोनों ही मलेशिया में 2008 में खेले गये आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे जिसमें भारत ने खिताब जीता था। अब ये दोनों ही इस खेल के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं।
07:06 PM Jun 07, 2020 IST | Desk Team
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की दोस्ती काफी अच्छी मानी जाती है। केन विलियमसन खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि वह भारतीय कप्तान की क्रिकेट यात्रा से उनके युवा दिनों से ही जुड़े हुए हैं।
विलियमसन और कोहली दोनों ही मलेशिया में 2008 में खेले गये आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे जिसमें भारत ने खिताब जीता था। अब ये दोनों ही इस खेल के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं। विलियमसन ने स्पोर्ट्स के टीवी चैनल से बातचीत में कहा,‘‘हां, हम भाग्यशाली है जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है। ’’
असल में वह कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम थी जिसने अंडर-19 विश्व कप 2008 में विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया था। इस विश्व कप में रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भी हिस्सा लिया था। विलिमयसन ने कहा, ‘‘यह दिलचस्प है कि हम लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन असल में पिछले कुछ वर्षों से ही हमने खेल पर अपने विचार साझा किये हैं। खेल और मैदानी व्यवहार में थोड़ा भिन्न होने के बावजूद कुछ मामलों में हमारे विचार समान होते हैं। ’’
Advertisement
Advertisement