Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Champions Trophy में कोहली का विराट शतक, कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

विराट की धमाकेदार पारी, वनडे में 14 हजार रन पूरे

02:27 AM Feb 24, 2025 IST | IANS

विराट की धमाकेदार पारी, वनडे में 14 हजार रन पूरे

‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार शतक लगाकर बता दिया कि उन्हें क्यों विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। विराट जो काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। उन्होंने अपनी लय पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए लीग मैच में वापस पाई। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का यह पहला शतक है।

विराट ने इस मैच में 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए। पारी के दौरान विराट ने 7 चौके लगाए। विराट की इस पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। विराट की इस पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने इस मैच में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वह वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। पहले नंबर पर पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं। इसी के साथ ही विराट ने आईसीसी इवेंट में सचिन तेंदुलकर की 23 हाफ सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 50वां शतक जमाया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए और भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी। रोहित ने पहले ओवर से ही आक्रामक खेल दिखाया। गिल के साथ रोहित ने 31 रनों की साझेदारी की।

भारत को 31 रनों के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर पहला झटका लगा। क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ धीमी लेकिन एक अच्छी शुरुआत करते हुए पारी को बढ़ाया। गिल भी बांग्लादेश के खिलाफ अपनी शानदार पारी के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों पर टूट रहे थे। गिल ने 52 गेंदों में 46 रन बनाए। गिल ने पारी के दौरान 7 चौके लगाए।

गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ पारी को संभाला और 114 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रन बनाए। पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का भी जड़ा। विराट ने जीत का चौका लगातार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एक अहम जीत दिलाई।

Advertisement
Advertisement
Next Article