IPL2022: RCB के लिए इस सीजन कोहली ही करेंगे कप्तान, फ्रेंचाइज़ी ने दिया हिंट
मीडिया में चल रही ख़बरों की मानें तो एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली को मिल सकती है। और इस बात के हिंट खुद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिए हैं।
विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से पहले ये एलान कर दिया था कि वो इस सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या कहे आरसीबी के कप्तान नहीं होंगे, लेकिन अभी तक RCB ने विराट कोहली के इस इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है। मीडिया में चल रही ख़बरों की मानें तो एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली को मिल सकती है। और इस बात के हिंट खुद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिए हैं।
दरअसल, विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाए जाने की बात इसलिए भी जोर पकड़ रही है, क्योंकि आरसीबी ने अभी तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है। फ्रेंचाइजी 12 मार्च को कप्तान का ऐलान करेगी, लेकिन इससे पहले कुछ तस्वीरें और वीडियो आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं, जिनसे हिंट मिलते हैं कि विराट कोहली को फिर से टीम के कप्तान नियुक्त किए जा सकता है।
आरसीबी ने एक तस्वीर बिना चेहरे वाली सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमे कोहली समेत मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और डुप्लेसिस को कप्तान के ऑप्शन के तौर पर दिखाया गया है। इस पोस्ट में विराट कोहली का होना फैंस के लिए बड़ा हिंट है। इसके अलावा एक वीडियो भी आरसीबी ने शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली कोई बड़ा एलान करने ही वाले होते है लेकिन उनको पूरी बात कहने नहीं दी जा रही। इससे साफ होता है कि वे कप्तान बन सकते हैं।