कोलकाता होटल अग्निकांड: CM ममता बनर्जी ने किया घटनास्थल का दौरा, जांच समिति गठित
होटल मालिक गिरफ्तार, ममता ने दी मृतकों को मुआवजा
कोलकाता के होटल अग्निकांड में 15 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा कर जांच समिति गठित की। होटल के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। ममता ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
कोलकाता के मछुआपट्टी में स्थित एक होटल में भीषण आग लगने से 15 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए थे। होटल में लगी आग इतनी भीषण थी कि लोगों ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई। इस भीषण अग्निकांड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। इसी बीच आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने होटल रितुराज में लगी भीषण आग के घटनास्थल का दौरा किया। साथ ही अपने भाषण में बनर्जी ने इस त्रासदी की जांच के लिए एक समिति के गठन की घोषणा की। CM ममता ने बताया कि हम इस घटना की जांच के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की है।
My heart goes out to the victims of the fire incident that took place at a private hotel (Rituraj) in Burra Bazar area.
I monitored the rescue and fire fight operations throughout the night and mobilised maximal fire brigade services in the area. 14 died eventually in total…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 30, 2025
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
CM ममता ने बताया कि होटल के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोषियों को कड़ी चेतावनी भी दी और कहा कि अगर किसी भी पार्टी या प्रशासन के किसी स्थानीय प्रतिनिधि ने उनकी मदद की है, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि आग लगने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे आपातकालीन सेवाओं के डीजी रणवीर कुमार ने कहा कि इमारत में आग बुझाने की प्रणाली खराब स्थिति में थी। पहली मंजिल के करीब 100 वर्ग मीटर के बड़े क्षेत्र में कार्य चल रहा था। इसी कार्य के लिए, वहां प्लाईवुड और अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखे गए थे। माना जा रहा है कि इन्हीं पदार्थ में आग लगने से पूरे होटल में आग लग गई।
कोलकाता होटल हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख, CM ममता ने बताया आग लगने का कारण
मुआवजा देने की घोषणा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा कर दी है। साथ ही पीड़ितों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। CM ममता ने बताया कि सुरक्षा मानदंडों में खामियों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। घटना के समय होटल में 42 कमरों में 88 लोग ठहरे हुए थे और 60 कर्मचारी मौजूद थे।