कोटकपूरा गोलीकांड: पंजाब पुलिस SIT ने शिअद प्रमुख सुखबीर बादल से लगभग तीन घंटे की पूछताछ
वर्ष 2015 के कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी मामले की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से लगभग तीन घंटे पूछताछ की।
06:10 PM Dec 12, 2022 IST | Desk Team
वर्ष 2015 के कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी मामले की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से लगभग तीन घंटे पूछताछ की।हालांकि, पूछताछ के बाद बादल ने संवाददाताओं से बातचीत नहीं की।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बादल पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां पंजाब पुलिस अधिकारी संस्थान पहुंचे।
Advertisement
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल.के. यादव की अगुवाई वाली एसआईटी ने बादल से जांच दल के सामने सोमवार को पेश होने को कहा था।फरीदकोट में जब 2015 में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और इसका विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की घटनाएं हुईं थीं, उस समय बादल पंजाब के उपमुख्यमंत्री थे और गृह मंत्रालय का प्रभार भी वही संभाल रहे थे।ये घटनाएं फरीदकोट के बरगाड़ी में गुरु ग्रंथ साहिब की एक ‘बीड’ (प्रति) की चोरी, बेअदबी करने वाले हस्तलिखित पोस्टर लगाने और पवित्र पुस्तक के पन्ने बिखरे मिलने से जुड़ी हैं।
पुलिस की गोलीबारी में बहबल कलां में दो लोगों की मौत हो गई थी और कोट कपूरा में कई लोग घायल हुए थे।बादल से एसआईटी ने 14 सितंबर को पूछताछ की थी। एसआईटी ने उनसे पिछले साल 26 जून को भी पूछताछ की थी।वर्ष 2015 के बहबल कलां पुलिस गोलीबारी मामले में छह सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक नौनिहाल सिंह के नेतृत्व में एक अन्य एसआईटी ने भी शिअद प्रमुख से पूछताछ की थी।यादव के नेतृत्व में एसआईटी कोटकपूरा गोलीबारी मामले की जांच कर रही है और नौनिहाल के नेतृत्व में एसआईटी बहबल कलां गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है।
Advertisement