कोविड-19 : शतरंज खिलाड़ियों ने अनोखे तरीके से जुटाई धनराशि, PM मोदी ने की प्रशंसा
भारत में कोविड-19 महामारी से अभी तक 350 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि 12000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
01:14 AM Apr 16, 2020 IST | Desk Team
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये धन जुटाने के नए तरीके को लेकर पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद सहित भारत के शतरंज खिलाड़ियों की प्रशंसा की। आपको बता दें कि आनंद के अलावा पांच शीर्ष खिलाड़ियों विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हम्पी और डी हरिका ने एक आनलाइन शतरंज प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) के लिये साढ़े चार लाख रूपये इकट्ठे किये हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे शतरंज खिलाड़ियों ने अलग तरह का प्रयास किया जिसमें विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान और डी हरिका शामिल रहे। ’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिभागियों के लिये यह अनुभव काफी समृद्ध करने वाला रहा होगा। ’’ भारत में कोविड-19 महामारी से अभी तक 350 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि 12000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वायरस को फैलने से रोकने के लिये मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया था।
Advertisement