Kriti Kharbanda Netflix Debut: कृति खरबंदा नेटफ्लिक्स डेब्यू के लिए तैयार
कृति खरबंदा लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ओटीटी के जरिए स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं, कृति ने अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है
कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की है, इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स डेब्यू पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है
एक्ट्रेस ब्लू कलर की फिश कट ड्रेस में बेहद स्टनिंग दिख रही हैं, ड्रेस पर ब्लू ब्रालेट डिजाइन उनके लुक में चार चांद लगा रहा है
मैचिंग ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है, वहीं उन्होंने अपनी ईयररिंग्स पर अपनी अपकमिंग सीरीज ‘राणा नायडू 2’ का नाम लिखवाया है
स्मोकी आईज और मिनिमल मेकअप के साथ कृति ने अपने लुक को पूरा किया, मेसी बन के साथ कृति ने अपने लुक को फाइनल किया
बता दें कि पिछले साल ही कृति ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर पुलकित सम्राट से शादी रचाई थी, शादी के बाद अब एक्ट्रेस पहली बार स्क्रीन पर नजर आएंगी
वहीं नेटफ्लिक्स ने ‘राणा नायडू 2’ का टीजर रिलीज कर दिया है, सीरीज 2025 में ही स्ट्रीम होगी, हालांकि मेकर्स ने शो के रिलीज होने की तारीख अनाउंस नहीं की है
‘राणा नायडू 2’ का टीजर दर्शकों को पसंद आ रहा है, शो में राणा दग्गूबाती, वेंकेटेश दग्गूबाती और अर्जुन रामपाल लीड रोल में दिखाई देंगे
जब इस एक्टर के लिए Kiss सीन देना बन गया था सिदर्द, देने पड़े थे 37 रीटेक