For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kriti Sanon और Kabir Bahia अपना रिलेशनशिप कर रहे कंफर्म? फैंस बोले- 'जीजू'

10:41 AM Aug 28, 2024 IST | Anjali Dahiya
kriti sanon और kabir bahia अपना रिलेशनशिप कर रहे कंफर्म  फैंस बोले   जीजू

 

Advertisement

फैंस ने कबीर और कृति की शादी की अटकलें लगानी की शुरू

कृति के कई फैंस ने अब कबीर को "जीजू" (जीजा) कहा और दोनों की शादी की अटकलें भी शुरू हो गई हैं. एक फैन ने लिखा, "जीजू इन द हाउस हैं," वहीं एक और ने कमेंट किया, "क्या आप वास्तव में कृति से शादी कर रहे हैं?"

 

बॉलीवुड एक्ट्रेसस Kriti Sanon अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल रुमर्स हैं कि एक्ट्रेस को इश्क हो गया है और वे बिजनेसमैन Kabir Bahia को डेट कर रही हैं. हालांकि कृति और कबीर ने अपने डेटिंग रूमर्स पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन एक पोस्ट के चलते लग रहा है कि इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है. दरअसल कबीर उनके एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी पहला कमेंट किया है जिससे बाद कई लोगों को विश्वास हो गया कि दोनों अपने रूमर्ड रिलेशनशिप को कंफर्म कर सकते हैं.

  • बॉलीवुड एक्ट्रेसस Kriti Sanon अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं
  • रूमर्स हैं कि एक्ट्रेस को इश्क हो गया है और वे बिजनेसमैन Kabir Bahia को डेट कर रही हैं

कबीर ने कृति की पोस्ट पर किया कमेंट

बता दें कि कृति ने इकाना स्टेडियम में आयोजित यूपी टी20 सीजन 2 के लॉन्चिंग इवेंट में अपनी शानदार परफॉर्मेंस का एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया था. कैप्शन में उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ''यह एक 'डेडली' एक्ट था! लेकिन स्टेडियम में लाइव परफॉर्मेंस से बड़ी भीड़ कुछ भी नहीं होती!!'' कृति की इस पोस्ट पर फैंस ने तुरंत लाइक और कमेंट्स की बौछार कर दी, लेकिन जिस कमेंट में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया का था.

क्या अपने डेटिंग रूमर्स को कंफर्म कर रहे कृति-कबीर?

दरअसल कबीर ने कृति की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में लिखा, “ आई एम डेड.." जिस पर कृति ने लाइक के साथ जवाब दिया. इसी के साथ दोनों के डेटिंग रूमर्स को और हवा मिल गई. कुछ ही घंटों में, कबीर के कमेंट का एक स्क्रीनशॉट रेडिट पर भी वायरल होने लगा, और नेटिज़न्स यह अनुमान लगाने लगे कि क्या दोनों अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

View this post on Instagram

 

A post shared by Kabir Bahia (@k.a.b.b.s)

कृति सेनन वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो  कृति को आखिरी बार हिट फिल्म "क्रू" में देखा गया था, जहां उन्होंने करीना कपूर खान और तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर की थी. एक्ट्रेस अब "दो पत्ती" की रिलीज की तैयारी कर रही हैं, जो एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इस मूवी में कृति और काजोल लीड रोल में नजर आएंगीं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×