W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सालों बाद अपने स्कूल जाकर इमोशनल हुई Kriti Sanon, बचपन की यादों में खोई एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक पोस्ट

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। बीते कई दिनों से वरुण और कृति अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है और अब हाल ही में कृति फिल्म प्रमोट करने अपने घर दिल्ली पहुंचीं जहां अपने बचपन के स्कूल पहुंचकर वो थोड़ी सी इमोश्नल भी हो गई।

12:54 PM Nov 24, 2022 IST | Desk Team

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। बीते कई दिनों से वरुण और कृति अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है और अब हाल ही में कृति फिल्म प्रमोट करने अपने घर दिल्ली पहुंचीं जहां अपने बचपन के स्कूल पहुंचकर वो थोड़ी सी इमोश्नल भी हो गई।

सालों बाद अपने स्कूल जाकर इमोशनल हुई kriti sanon  बचपन की यादों में खोई एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक पोस्ट
Advertisement

ब़ॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन ने
अपनी एक से बढ़कर एक दिलकश अदाओं से लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया है।
कृति सेनन
 ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई तरह के
रोल निभाकर लोगों का प्यार पाया और अब अपनी अपकमिंग फिल्म
भेड़ियामें भी कृति सेनन एक चैलेजिंग रोल में नजर आने वाली
है।

Bhediya trailer: Varun Dhawan has 'Rampuri jaise nakhun and Dracula jaise daant' in horror comedy | Entertainment News,The Indian Express

वरुण धवन और कृति
सेनन स्टारर
भेड़िया 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। रिलीज डेट में बस एक ही
दिन बचा है और ऐसे में हर कोई इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटेड है। बीते कई दिनों से
वरुण और कृति अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी
है और अब हाल ही में कृति फिल्म प्रमोट करने अपने घर दिल्ली पहुंचीं जहां पहुंचकर
वो थोड़ी सी इमोश्नल भी हो गई।

 

कृति सेनन अपनी फिल्म
प्रमोट करने दिल्ली में अपने बचपन के स्कूल डीपीएस आरके पुरम पहुंची जहां एक्ट्रेस
अपनी बचपन की यादों में खो गई। कृति ने अपने स्कूल के दिनों की यादें शेयर करते हुए
एक फोटो शेयर की है और इसके साथ ही एक भावुक नोट लिखा है। इस तस्वीर में कृति कैप्शन
में लिखती है
, ‘स्कूल वापस! 15 साल बाद। अपनी फिल्म भेड़िया का प्रचार करने
के लिए अपने स्कूल में वापस आकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

EXCLUSIVE: Varun Dhawan and Kriti Sanon to visit 8 cities for Bhediya promotions from November 12 | PINKVILLA

इसके साथ ही कृति
ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने स्कूल और शिक्षकों को इसका श्रेय दिया है। बता
दें कि फिल्म
भेड़िया एक ऐसे इंसान की कहानी है जिसके शरीर में भेड़िये के काटने
के बाद कई बदलाव होने लगते हैं और वह भेड़िया बन जाता है। फिल्म में वरुण धवन और
कृति सेनन
लीड रोल में है। एक डार्क
कॉमेडी फिल्म
भेड़िया25 नवंबर को सिनेमाघरों
में दस्तक देने वाली है।

Bhediya: Kriti Sanon unveils new look, Ayushmann Khurrana calls her cool | Bollywood - Hindustan Times

कृति सेनन के
वर्कफ्रेंट की बात करें तो, कृति फिल्म
भेड़िया के साथ साथ प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरूष में भी नजर आने
वाली है। ये फिल्म बीते कई दिनों से विवादों में बनी हुई है। अब रिलीज होने के बाद
इस फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, ये देखने वाली बात होगी। फिलहाल
तो हर किसी की नजर उनकी फिल्म
भेड़िया पर टिकी हुई है। अब ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर कितनी
खरी उतरेंगी ये देखने वाली बात होती।  

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×