Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kriti Sanon Kabir Bahia viral photos : 8 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड संग Kriti Sanon का रोमांटिक वेकेशन, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

02:18 PM Oct 27, 2025 IST | Sneha Rai
Kriti Sanon Kabir Bahia viral photos- Source : Social Media

Kriti Sanon Kabir Bahia viral photos : बॉलीवुड अभिनेत्री Kriti Sanon ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग रोमांटिक फोटोज शेयर करके सभी को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस कबीर बहिया और वरुण धवन के साथ इन दिनों दुबई में हैं। एक्ट्रेस वहां मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इवेंट का आनंद लेने गई थीं। इन फोटोज को उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर किया जिसमें तीनों मस्ती करते नजर आए। बॉलीवुड की चमक-दमक से दूर, अबू धाबी की गर्म रेत और UFC 321 की जोश भरी रात में कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कृति सैनन, अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया और को-स्टार वरुण धवन के साथ जब फाइट नाइट में नज़र आईं, तो कैमरों के फ्लैश रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे! इवेंट भले ही फाइटर्स का था, लेकिन उस रात असली "नॉक-आउट मोमेंट" तो Kriti Sanon का स्टाइल और उनकी कंपनी बन गई। इंस्टाग्राम पर छा गईं कृति की फाइट नाइट तस्वीरें रविवार की रात, कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं कैप्शन में लिखा, “Fight night energy in Abu Dhabi! Thrilled to witness the madness at UFC 321 with these 2!” बस फिर क्या था - सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की झड़ी लग गई। किसी ने लिखा “भास्कर-अनीका वापस आ गए!” तो किसी ने मज़ाक में कबीर को कहा “तीसरा पहिया!”

Kriti Sanon Kabir Bahia viral photos

फोटोज़ में कृति बीच में बैठी थीं - एक तरफ कबीर, दूसरी तरफ वरुण।

Advertisement
Kriti Sanon Kabir Bahia viral photos- Source : Social Media

तीनों के चेहरे पर स्माइल, हाथ में ड्रिंक, और आंखों में चमक -बिल्कुल एक फिल्मी फ्रेम जैसा! कबीर बाहिया - मिस्ट्री मैन या रियल-लाइफ हीरो? कबीर बाहिया, लंदन-बेस्ड बिज़नेसमैन, जो ट्रैवल और एविएशन इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखते हैं। कुछ महीनों से उनका नाम कृति सैनन से जोड़ा जा रहा है - कभी साथ में डिनर डेट पर, तो कभी एक ही पार्टी में स्पॉट हुए हैं। हाल ही में दीवाली के मौके पर भी दोनों एक साथ देखे गए थे, और अब UFC 321 की इन तस्वीरों ने जैसे अफवाहों में फिर से आग डाल दी है। ना कृति ने कुछ कहा, ना कबीर ने, पर दोनों की स्माइल बहुत कुछ बयां कर रही थी। कृति का कैमरा पोज़, कबीर की नजरें- दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ दिख रही थी।

कृति का लुक - सिंपल पर सुपरस्टाइलिश

Kriti Sanon Kabir Bahia viral photos- Source : Social Media

अगर बात करें फैशन की, तो कृति ने उस रात अपने सिग्नेचर स्टाइल में धमाल मचा दिया। उन्होंने पहना था कैमोफ्लाज जैकेट, लूज़ डेनिम और मिनिमल मेकअप। बाल खुले, चश्मा स्टाइल में - बिल्कुल “कूल गर्ल ऑन अ मिशन” वाइब। वहीं कबीर ने चुना माउव कलर का जैकेट और सफेद टी-शर्ट, और वरुण धवन ने वाइन-रेड जैकेट में एंट्री मारी - लग रहा था जैसे किसी मूवी के प्रमोशन के लिए रेड कार्पेट पर उतरे हों!

तीनों की ये "फाइट नाइट" तस्वीरें देखकर तो फैंस बोले

Kriti Sanon Kabir Bahia viral photos- Source : Social Media

“कृति के आसपास जितने भी हों, सब फ्रेम में परफेक्ट लगते हैं!” UFC 321 में बॉलीवुड की तड़का एंट्री अबू धाबी का Etihad Arena उस रात सिर्फ MMA फाइट्स के लिए नहीं, बल्कि बॉलीवुड ग्लैमर के लिए भी चर्चा में था। UFC के पंचों के बीच जब कृति और वरुण कैमरे की तरफ हाथ हिलाते नजर आए, तो भारतीय फैंस का दिल जीत लिया उन्होंने।

कई इंटरनेशनल मीडिया आउटलेट्स ने भी लिखा —

“Bollywood beauty Kriti Sanon steals spotlight at UFC 321!” वाकई, उस रात का माहौल कुछ ऐसा था एरीना में फाइटर्स की चीखें, पब्लिक का शोर, और बीच-बीच में बॉलीवुड की मुस्कुराती अदाएं जैसे स्पोर्ट्स और सिनेमा का सबसे परफेक्ट कॉम्बिनेशन बन गया हो।

फैंस की प्रतिक्रियाएं - रोमांस, फ्रेंडशिप या प्रमोशन?

सोशल मीडिया पर रातों-रात #KritiKabir ट्रेंड करने लगा एक यूज़र ने लिखा - “अबू धाबी में UFC कम, Bollywood ज़्यादा दिखा"
दूसरे ने कहा - “भास्कर-अनीका की जोड़ी के बीच अब कोई और है क्या?” वरुण और कृति की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री (Bhediya और Dilwale में) पहले ही हिट रही है, अब ऑफ-स्क्रीन ये तिकड़ी देखकर फैंस के दिमाग में कई कहानियाँ घूमने लगीं - क्या Bhediya 2 की तैयारी चल रही है? या ये सिर्फ एक मज़ेदार outing थी?

करियर फ्रंट पर क्या चल रहा है?

कृति इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों में बिज़ी हैं - “तेरे इश्क में” में वह धनुष के साथ नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा “Cocktail 2” में भी उनकी एंट्री तय है, जिसमें शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना होंगे। वहीं वरुण धवन की झोली में भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, और Bhediya 2 की चर्चा जोरों पर है - जिससे ये outing और भी "interesting" हो गई है। कबीर बाहिया भले ही फिल्मी दुनिया का हिस्सा न हों, लेकिन उनका नाम अब साफ-साफ Bollywood gossip list में शामिल हो चुका है।

क्या यह सिर्फ एक आउटिंग थी या कुछ और?

कृति और कबीर की जोड़ी पर सभी की निगाहें टिकी हैं दोनों की सहज बॉडी लैंग्वेज और आरामदायक vibe देखकर लग रहा था कि रिश्ता अब rumoured से थोड़ा आगे बढ़ चुका है। लेकिन कृति की तरह-तरह की मुस्कान, मीडिया से बचते हुए कैमरे की ओर झुकना - सब कुछ कह रहा था, हम कुछ नहीं कह रहे, पर सब समझ रहे हैं।

बॉलीवुड के अंदाज़ में फाइट नाइट का नतीजा

Kriti Sanon Kabir Bahia viral photos- Source : Social Media

कृति, कबीर और वरुण -तीनों ने UFC 321 को सिर्फ एक स्पोर्ट्स इवेंट नहीं, बल्कि एक फिल्मी फ्रेम में बदल दिया। जहां एक तरफ घूंसे और किक चल रहे थे, वहीं दूसरी ओर स्टाइल, स्माइल और कैमरे की चमक से सबकी नज़रें चुराईं जा रही थीं। कृति सैनन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो चाहे फिल्मी स्क्रीन पर हों या अबू धाबी की फाइट नाइट में  हर जगह वो सीन-स्टीलर हैं कृति सैनन का फिल्मी फाइट नाइट स्टाइल! कबीर बाहिया के साथ केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस

Also Read : Samay Raina Net Worth : कॉमेडी के किंग समय रैना की दौलत और सफलता की कहानी

Advertisement
Next Article