रूमर्ड बॉयफ्रेंड Kabir Bahia संग म्यूजिक इवेंट एंजॉय करती दिखीं Kriti Sanon, वायरल हुआ वीडियो
कृति सेनन और कबीर बहिया का म्यूजिक इवेंट में दिखा रोमांटिक अंदाज
म्यूजिक इवेंट में दिखी दोनों की शानदार केमिस्ट्री
अब इस इवेंट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में एमएस धोनी के साथ कृति सेनन और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी दिखाई दिए. सभी लोग सिंगर द्वारा गाया जा रहा ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाना एंजॉय कर रहे हैं. वीडियो में पहले एमएस धोनी के साथ कृति नजर आती हैं. जो बाद में कबीर को भी अपने पास बुला लेती हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं.
यूजर्स ने किए कमेंट्स
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि दोनों की जोड़ी कमाल की है। तीसरे यूजर ने कहा कि क्या बात है। इसके अलावा लोगों ने दिल और फायर इमोजी भी इस पोस्ट पर शेयर किए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में कृति ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर की थी और कथित तौर पर उसमें कबीर की फोटो भी थी।