टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से ठीक एक दिन पहले KRK को मिली बेल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स

अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान उर्फ केआरके को बेल मिल गई है। आज वह नौ दिनों बाद जेल से बाहर आने वाले हैं। केआरके के रिहा होने पर सोशल मीडिया यूजर्स खुश हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘गब्बर इज बैक। केआरके को मिली जमानत’।

02:34 PM Sep 08, 2022 IST | Desk Team

अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान उर्फ केआरके को बेल मिल गई है। आज वह नौ दिनों बाद जेल से बाहर आने वाले हैं। केआरके के रिहा होने पर सोशल मीडिया यूजर्स खुश हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘गब्बर इज बैक। केआरके को मिली जमानत’।

केआरके के नाम से मशहूर अभिनेता कमाल आर. खान को एक मामले में कोर्ट से जमानत
मिल गई है। अब
KRK  को इस मामले में
जमानत मिल चुकी है। केआरके के वकील अशोक सरावगी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा
कि कमाल आज यानी गुरुवार को ठाणे जेल से बाहर आ सकते हैं। केआरके को कोर्ट से
दोनों मामलों में जमानत मिल गई है।

Advertisement

खबरों के मुताबिक वर्सोवा पुलिस थाने में कमाल आर खान के खिलाफ एक अभिनेत्री
ने फिल्म में लीड रोल दिलवाने के लिए फेवर मांगने का इल्जाम लगाया था। जिसके बाद
मुंबई एयरपोर्ट से पुलिस ने कमाल आर खान को हिरासत में लिया गया था। अदालत ने
सुनवाई के बाद केआरके को 14 की हिरासत में भेज दिया गया था।

दरअसल, केआरके को छेड़खानी मामले में मंगलवार 6 सितंबर को जमानत दे दी गई थी। मगर
केआरके
पर केवल छेड़छाड़ का
इल्जाम ही नहीं लगा था बल्कि साल 2020 में आई मूवी
लक्ष्मीकी रिलीज के दौरान एक्टर अक्षय कुमार और
निर्माता राम गोपाल वर्मा को लेकर उन्होंने विवादास्पद ट्वीट भी कर दिया है। इस
मामले में भी अब केआरके को कोर्ट से बेल मिल गई है।

केआरके को बेल देते हुए कोर्ट ने कहा, आरोपी को निर्देश
दिया जाता है कि वह 15 हजार रुपये बतौर पर्सनल बॉन्ड या नकद जमा कराकर जमानत पर
रिहा हो सकता है। आरोपी को दूसरे और चौथे सोमवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच
चार्जशीट दाखिल होने तक या 60 दिनों के लिए
, जो भी कम हो, संबंधित पुलिस स्टेशन में उपस्थित होना होगा।

वहीं जैसे ही केआरके के रिहा होने की खबर सुनते ही सोशल मीडिया यूजर्स खुशी से
नाच उठे है। इतना ही नहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र की रिलीज
से ठीक एक दिन पहले केआरके के जेल से बाहर आने की खबर पर सोशल मीडिया पर मीम्स की
बहार आ गई है। केआरके के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स शेयर कर रहे
हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘गब्बर इज बैक। केआरके को मिली जमानत। वहीं अन्य यूजर ने ट्वीट किया, “केआरके को जमानत
मिल गई है। उम्मीद करता हूं कि वह भी अर्नब गोस्वामी की तरह चुप न हो जाएं।
ब्रह्मास्त्र और कठपुतली की रिलीज के करीब यह सब स्क्रिप्टेड लग रहा था। केआरके को
गिरफ्तार कर लिया गया है
, कठपुतली रिलीज हो गई है और अब ब्रह्मास्त्र भी
कल रिलीज हो जाएगी।”

 

 

Advertisement
Next Article