ललित मोदी संग सुष्मिता सेन के रिश्ते का KRK ने उड़ाया मज़ाक, संजय दत्त से कर डाला कम्पेयर
सुष्मिता सेन और ललित मोदी अपनी डेटिंग की अनाउंसमेंट के बाद सुर्खियों में है। कोई इन्हे बधाई दे रहा है तो कोई इन दोनों को ट्रोल कर रहा है। अब ट्रोल करने वालो की लिस्ट में KRK का नाम भी शामिल हो गया है।
01:03 PM Jul 15, 2022 IST | Desk Team
सुष्मिता सेन और ललित मोदी अपनी डेटिंग की अनाउंसमेंट के बाद सुर्खियों में है। ये कपल इस वक़्त हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहा है। जब से इनके रिलेशनशिप में होने की खबर सामने आई है लोग अब 2 हिस्सों में बंट गए है। कोई इन्हे बधाई दे रहा है तो कोई इन दोनों को ट्रोल कर रहा है। अब ट्रोल करने वालो की लिस्ट में KRK का नाम भी शामिल हो गया है।
Advertisement
आपको बता दे, KRK वैसे भी ज़्यादातर ऐसी ही ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में रहती है, जिनमे वो बॉलीवुड स्टार्स का या तो मज़ाक बना रहे होते है या उनके खिलाफ अटपटी बाते कर रहे होते है। ऐसे में अब उन्हें नया मुद्दा मिल गया है और मौके पर चौका मारते हुए केआरके ने अब सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते पर तंज कसा है।
केआरके ने ट्वीट कर कहा, ‘अगर सुष्मिता सेन के अनऑफिशियल बॉयफ्रेंड की बात करें तो वह संजय दत्त को अब तक हरा देंगी।’
वही एक और ट्वीट में केआरके क लिखा, ‘ललित मोदी 30 अरब लेकर भारत से भाग गए थे। अब सुष्मिता सेन उसे लूट रही हैं। वह सही कर रही है या गलत?’
केआरके इसके बाद भी रुके नहीं और उन्होंने अपने अगले ट्विट मे लिखा, ‘मैडम सुष्मिता सेन भारत में काला धन वापस लाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, जिसे ललित के मोदी ने छीन लिया था। आप असली देश भक्त हैं। विजय माल्या और नीरव मोदी, जाे लंदन में हैं, यदि उनसे भी पैसे वापस ला पाएं तो बहुत अच्छा होगा।’
अब केआरके के इन ट्वीट पर यूज़र्स अलग- अलग रिएक्शंस दे रहे है। केआरके के ये ट्वीट तेज़ी से वायरल हो गए है। बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी कुछ ईसिस तरह की ट्रॉल्लिंग देखने को मिल रही है।
Advertisement