मां बनने वाली हैं ‘Kundali Bhagya’ फेम Ruhi Chaturvedi, शादी के 5 साल बाद टीवी एक्ट्रेस ने दी खुशखबरी
टीवी एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी शादी के पांच साल बाद मां बनने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की.
प्रीता ने शार्लिन को दी बधाई
खैर, जैसे ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो डाला, उसके प्रशंसकों और दोस्तों ने बधाई संदेशों की झड़ी लगा दी। रूही की कुंडली भाग्य को स्टार श्रद्धा आर्या, जो खुद जल्दी ही अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं।उन्होंने अपनी दोस्त की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी खबर देखने को मिली। वाह, मुझे पहले से ही अंदाजा था… नए माता-पिता बनने वाले कपल को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।’
कौन हैं रूही चतुर्वेदी के पति?
अधविक महाजन, शक्ति अरोड़ा, सुप्रिया शुक्ला, मानसी श्रीवास्तव, सेहबान अजीम और पूजा बनर्जी ने भी एक्ट्रेस को मां बनने पर बधाई दी। अनजान लोगों को बता दें कि रूही और शिवेंद्र ने 2 दिसंबर, 2019 को शादी की थी। जहां एक्ट्रेस ‘कुंडली भाग्य’ में अपने किरदार से फेमस हुईं और फिर ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का हिस्सा भी बनीं, वहीं उनके पति शिवेंद्र निमृत कौर अहलूवालिया स्टारर ‘छोटी सरदारनी’ का हिस्सा रहे हैं।