Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kuwait New Amir: पीएम मोदी ने कुवैत के नए अमीर शेख मेशाल को दी बधाई

01:14 AM Dec 21, 2023 IST | Sagar Kapoor

पीएम नरेन्द्र मोदी ने शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को कुवैत के अमीर के रूप में पदभार संभालने पर बुधवार को शुभकामनाएं दीं। शेख मिशाल से पहले इस पद पर रहे शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का हाल में निधन हो गया था।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट के जरिए विश्वास जताया कि आगामी वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे तथा कुवैत में भारतीय समुदाय फलता-फूलता रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कुवैत के अमीर के रूप में कार्यभार संभालने के लिए महामहिम शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे संबंध और मजबूत होंगे तथा कुवैत में भारतीय समुदाय फलता-फूलता रहेगा।’’

शेख नवाफ का काम संभाल रहे थे शेख मेशाल
समाचार एजेंसी 'रॉयटर्स' के मुताबिक, उत्तराधिकारी की घोषणा उप प्रधान मंत्री और कैबिनेट मामलों के राज्य मंत्री इस्सा अल-कंदारी ने एक बयान में की है। क्राउन प्रिंस शेख मेशाल (83 वर्षीय) 2021 से कुवैत के वास्तविक शासक हैं। शेख नवाफ ने बीमार होने के कारण उनके अधिकांश कर्तव्यों का जिम्मा उन्हें सौंपा गया था।

Advertisement
Advertisement
Next Article