KXIP vs RCB IPL 2020 : पंजाब ने बैंगलोर को दिया 207 रनों का टारगेट, केएल राहुल ने जड़ा शतक
किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल जा रहे आईपीएल-13 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं।
09:41 PM Sep 24, 2020 IST | Desk Team
किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल जा रहे आईपीएल-13 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं। बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दोनों टीमों ने इस मैच में पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोंस की याद में अपनी बाजुओं पर काला पट्टी बांधी। जोंस का गुरुवार को ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
बेंगलोर के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 132 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के मारे। उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने 26 और करुण नायर ने नाबाद 15 रन बनाए। बेंगलोर के लिए शिवम दुबे ने दो और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया।
KXIP का प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान-विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स नीशाम, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉट्रेल, रवि बिश्नोई।
RCB का प्लेइंग XI: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप (विकेटकपीर), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।
Advertisement
Advertisement