W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में चालू होगा खूनी खेल, मिहिर होगा बुरी तरह घायल

10:14 AM Nov 01, 2025 IST | Anjali Dahiya
kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 spoiler  सीरियल  क्योंकि सास भी कभी बहू थी  में चालू होगा खूनी खेल  मिहिर होगा बुरी तरह घायल
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)
Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: सीरियल 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' में नॉयना तुलसी के लिए सिरदर्द बन चुकी है. हालांकि तुलसी को अब भी समझ नहीं आ रहा है कि उसके आसपास क्या हो रहा है. सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अब तक आपने देखा, मिहिर तुलसी को सच बताने के लिए कहता है। ऐसे में तुलसी मिहिर को नॉयना से माफी मांगने के लिए कहती है।

वहीं नॉयना मिहिर के साथ दोबार घूमने जाने का प्लान बनाती है। दूसरी तरफ अंगद सगाई में भी वृंदा के बारे में ही सोचता है। इसी बीच सीरियल 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' की कहानी में और भी कई बड़े बदलाव आने वाले हैं। इन बदलावों के चलते सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी ही पलट जाएगी।इसी बीच शो की कहानी में बड़ा धमाका होने वाला है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: सीरियल में चालू होगा खूनी खेल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)

सीरियल 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' की कहानी में आप देखेंगे सुहास अंगद से बदला लेने की कसम खाएगा। नशे की हालत में सुहास अंगद के ऑफिस में आग लगा देगा। ये आग सबसे पहले मिहिर के कैबिन में लगेगी। तुलसी अंगद को चेतावनी देने वाली है। अंगद को बताया जाएगा कि वृंदा से उसे दूरी बनानी होगी, वरना उसका रिश्ता दोबारा टूट सकता है।

अंगद को समझाकर तुलसी वृंदा को सुहास से बचाने की प्लानिंग भी करने वाली है। मिहिर के ऑफिस में आग बुरी तरह से भड़कने वाली है। ऐसे में मिहिर भागने की कोशिश करेगा। इसी बीच नॉयना भी मिहिर के पास पहुंच जाएगी। नॉयना मिहिर के पास जाने की कोशिश करेगी।

मिहिर होगा बुरी तरह घायल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)

मिहिर के बुरी तरह घायल होने की खबर तुलसी तक भी पहुंचने वाली है। ये बात जानकर तुलसी बुरी तरह घबरा जाएगी। वहीं नॉयना भी मिहिर की हालत देखकर खुद को बहुत कोसेगी।

अपकमिंग एपिसोड में नॉयना चलेगी नयी चाल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler( Source: Social Media)

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा, कैसे नॉयना अपने आप को मिहिर के करीब करेगी, और अपनी नयी चाल चलेगी। नॉयना मिहिर को गले लगाएगी और उससे दूर जाने से भी इनकार कर देगी, इसी बीच ऑफिस का एक खंबा नॉयना की तरफ गिरने लगेगा। ऐसा होते ही मिहिर बौखला जाएगा।

Also Read: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: KSBKBT 2 की कहानी में आएगा बड़ा लीप, तुलसी- मिहिर की ज़िन्दगी में होगी इस शख्स की एंट्री

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×