Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में चालू होगा खूनी खेल, मिहिर होगा बुरी तरह घायल
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: सीरियल 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' में नॉयना तुलसी के लिए सिरदर्द बन चुकी है. हालांकि तुलसी को अब भी समझ नहीं आ रहा है कि उसके आसपास क्या हो रहा है. सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अब तक आपने देखा, मिहिर तुलसी को सच बताने के लिए कहता है। ऐसे में तुलसी मिहिर को नॉयना से माफी मांगने के लिए कहती है।
वहीं नॉयना मिहिर के साथ दोबार घूमने जाने का प्लान बनाती है। दूसरी तरफ अंगद सगाई में भी वृंदा के बारे में ही सोचता है। इसी बीच सीरियल 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' की कहानी में और भी कई बड़े बदलाव आने वाले हैं। इन बदलावों के चलते सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी ही पलट जाएगी।इसी बीच शो की कहानी में बड़ा धमाका होने वाला है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: सीरियल में चालू होगा खूनी खेल

सीरियल 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' की कहानी में आप देखेंगे सुहास अंगद से बदला लेने की कसम खाएगा। नशे की हालत में सुहास अंगद के ऑफिस में आग लगा देगा। ये आग सबसे पहले मिहिर के कैबिन में लगेगी। तुलसी अंगद को चेतावनी देने वाली है। अंगद को बताया जाएगा कि वृंदा से उसे दूरी बनानी होगी, वरना उसका रिश्ता दोबारा टूट सकता है।
अंगद को समझाकर तुलसी वृंदा को सुहास से बचाने की प्लानिंग भी करने वाली है। मिहिर के ऑफिस में आग बुरी तरह से भड़कने वाली है। ऐसे में मिहिर भागने की कोशिश करेगा। इसी बीच नॉयना भी मिहिर के पास पहुंच जाएगी। नॉयना मिहिर के पास जाने की कोशिश करेगी।
मिहिर होगा बुरी तरह घायल

मिहिर के बुरी तरह घायल होने की खबर तुलसी तक भी पहुंचने वाली है। ये बात जानकर तुलसी बुरी तरह घबरा जाएगी। वहीं नॉयना भी मिहिर की हालत देखकर खुद को बहुत कोसेगी।
अपकमिंग एपिसोड में नॉयना चलेगी नयी चाल

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा, कैसे नॉयना अपने आप को मिहिर के करीब करेगी, और अपनी नयी चाल चलेगी। नॉयना मिहिर को गले लगाएगी और उससे दूर जाने से भी इनकार कर देगी, इसी बीच ऑफिस का एक खंबा नॉयना की तरफ गिरने लगेगा। ऐसा होते ही मिहिर बौखला जाएगा।

Join Channel