Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की एक्ट्रेस ने 11 साल किया लिव-इन, फिर मुस्लिम आदमी ने लगाई 2 लाख की कीमत

02:34 PM Sep 18, 2025 IST | Arpita Singh
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi सीरियल की पायल के रोल से फेमस हुई Jayaa Bhatacharrya ने हाल ही में अपनी ज़िंदगी के ऐसे पहलुओं पर बात की, जो कई लोगों के लिए हैरान कर देने वाले हैं। आज हम बताएंगे कि कैसे उन्होंने 11 साल लिव-इन रिलेशनशिप को अपनाया और आखिरकार शादी क्यों नहीं की।

Advertisement
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

मजाहिर रहीम के साथ 11 सालों का रिश्ते

Jayaa ने कहा कि उनका रिश्ता एक्टर मजाहिर रहीम के साथ करीब 11 वर्षों तक रहा। इस दौरान दोनों ने कई ups and downs देखे। लेकिन, शादी का सवाल जब आया, तो जया ने साफ कर दिया कि हर चीज़ की अपनी सीमा होती है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

शादी पर क्या है Jayaa Bhatacharrya का राय?

उनका मानना है कि किसी बच्चे को पेरेंट्स की ज़रूरत होती है सिर्फ़ मम्मी-डैडी की ही नहीं, एक माहौल और देखभाल की भी ज़रूरत होती है जिसे वो अपने पार्टनर से चाहते थे। जया ने बताया कि रहीम शादी करना चाहते थे, लेकिन उन्हें यह महसूस हुआ कि उनके काम, ज़िम्मेदारियों और इच्छाओं का मेल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता को देखभाल करनी है, उन्हें अपने काम और करियर के लिए भी समय चाहिए।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

19 साल बड़े आदमी संग किया लिव-इन

एक और बड़ी वजह जो उन्होंने बताई वह है उम्र का फ़र्क। जया ने कहा कि उनके और मजाहिर के बीच करीब 19 साल का एज गैप है। ये गैप कभी चुनौती भी बन गया। कभी कभी लगता कि हम अलग-अलग दौर के हैं, अलग सोच के हैं। ऐसे में मिल कर आगे बढ़ना आसान नहीं है।

वहीं, जया ने यह भी स्वीकार किया कि समाज की सोच और पारिवारिक दबाव कभी-कभी बहुत गहरा प्रभाव डालते हैं। लोग शादी को जीवन की एक ज़रूरी चीज़ मानते हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि ज़रूरी ये है कि इंसान ख़ुद के निर्णय से खुश हो, किसी के दबाव में न आकर अपने दिल की आवाज़ सुनें।

जया ने ये भी बताया कि उन्होंने दोस्तों और फैंस से कई सवाल सुने: “शादी क्यों नहीं की?”, “क्या शादी न होने का पछतावा है?”. उनका जवाब रहता है कि उन्हें पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन की चुनौतियाँ, अपने काम और अपने फ्रीडम के साथ वह संतुष्ट हैं।

Also Read: Poonam Pandey to play Mandodari: दिल्ली की फेमस रामलीला में मंदोदरी बनेंगी Poonam Pandey, Arya Babbar निभाएंगे रावण का किरदार

Advertisement
Next Article