Lady Mukesh Ambani: इस बॉलीवुड स्टार की पत्नी को कहा जाता है 'लेडी मुकेश अंबानी'
फैशन डिजाइनिंग से रियल एस्टेट तक, माना शेट्टी की सक्सेस स्टोरी
बॉलीवुड के कई सुपस्टार की पत्नियां भी काफी सक्सेफुल बिजनेसवुमन हैं
ऐसी ही एक और स्टार पत्नी हैं जो रियल एस्टेट मुगल हैं और उन्हें ‘लेडी मुकेश अंबानी’ के नाम से भी जाना जाता है
चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?
हम जिस स्टार वाइफ के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी हैं
माना शेट्टी ने महज 15 साल की उम्र में अपनी बहन के साथ अपना करियर शुरू किया और देखते ही देखते वे सबसे सक्सेसफुल बिजनेवुमन बन गईं
15 साल की छोटी उम्र में माना ने एक फैशन डिजाइनर के रूप में अपना करियर शुरू किया था
वह अपनी बहन ईशा के साथ मान एंड ईशा ब्रांड के अंडर प्राइवेट कलेक्शन डिजाइन करती थीं
इसके बाद, उन्होंने रियल एस्टेट बिजनेस में कदम रखा और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट S2 के साथ खुद को सक्सेफुल बना लिया
इस बिजनेस को माना ने अपने पति सुनील शेट्टी के साथ शुरू किया था