टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दर्दनाक सड़क हादसे में बुझे तीन घरों के चिराग

NULL

02:17 PM Feb 18, 2018 IST | Desk Team

NULL

गोहाना : शनिवार की सुबह गांव चिड़ी के तीन युवकों के लिए काल ग्रास बनी। महम रोड़ स्थित गांव भंडेरी के पास दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में रोहतक चिड़ी के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों का शवों का पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार रोहतक के गांव चिड़ी के तीन युवक एक बाईक पर स्वार होकर महम रोड़ से गोहाना की ओर आ रहे थे। गांव भंडेरी के पास एक गन्ने से भरे ट्रक के साथ दुर्घटना में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Advertisement

मोहित, सुभाष व अमित तीनों दोस्त थे और अविवाहित थे। घटना से परिजनों गहरे दुख मे है। मृतक सुभाष के भाई शिवकुमार ने बताया कि तीनों की उम्र 20-21 साल के करीब थी। अमित पुत्र दिलबाग अपने परिवार में दो बहनों के साथ एकलौता लड़का था और हरियाणा रोडवेज में परीक्षा उत्तरीण के बाद साक्षातकार के इंतजार में था। सुभाष पुत्र रघबीर सिंह के पिता का स्वर्ग वास हो चुका है और घर की जिम्मेवारी सुभाष ही वहन कर रहा था। मोहित पुत्र धर्मपाल भी पढ़ाई के साथ नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था। एक साथ तीन मौतों से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों ने सरकार से मांग की है कि वो इस दुख की घड़ी में पीडि़त परिवार की मदद करे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Next Article