Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

F1 2026 सीज़न से पहले बड़ी अपडेट, टेस्टिंग और रेस शेड्यूल जारी

10:54 AM Jul 02, 2025 IST | Anjali Maikhuri

F1 2026 और FIA ने सीज़न की शुरुआत से पहले होने वाली टेस्टिंग की तारीखें घोषित कर दी हैं। ये सीज़न काफी खास होगा क्योंकि इसमें कई नए नियम लागू होंगे और कारों का डिजाइन भी पहले से काफी अलग रहेगा। इसलिए सभी टीमें इस बदलाव के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बार कुल तीन टेस्टिंग सेशन रखे गए हैं, जिससे टीमों को अपनी कारों को अच्छे से जांचने और सुधारने का मौका मिलेगा।

Advertisement

पहला टेस्ट 26 जनवरी से 30 जनवरी तक स्पेन के बार्सिलोना ट्रैक पर होगा। यह टेस्ट प्राइवेट रखा गया है यानी इसमें मीडिया और दर्शकों को आने की इजाज़त नहीं होगी। इसका मकसद यही है कि टीमें बिना किसी ध्यान भटकाने के अपने कार सेटअप पर फोकस कर सकें और ज़रूरी डेटा इकट्ठा कर सकें।

इसके बाद बाकी दोनों टेस्ट बहरीन के इंटरनेशनल सर्किट पर होंगे। दूसरा टेस्ट 11 से 13 फरवरी तक चलेगा और तीसरा टेस्ट 18 से 20 फरवरी के बीच होगा। ये दोनों टेस्टिंग सेशन पब्लिक और मीडिया के लिए खुले होंगे, जिससे फैंस को भी नए सीज़न की झलक देखने को मिलेगी। इन टेस्टिंग से पहले ही अंदाजा लगने लगेगा कि किस टीम की तैयारी मजबूत है और कौन पिछड़ रहा है।

इन टेस्टिंग के बाद असली मुकाबला शुरू होगा 6 से 8 मार्च के बीच, जब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सीज़न की पहली रेस होगी। यहां से 2026 का लंबा और रोमांचक सीज़न शुरू होगा, जिसमें सभी टीमें नए नियमों के साथ अपनी किस्मत आज़माएंगी।

इसके अलावा, रेस कैलेंडर में एक छोटा बदलाव भी किया गया है। अजरबैजान ग्रां प्री अब 27 सितंबर की जगह 26 सितंबर को कर दी गई है। यह फैसला वहां के नेशनल डे सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी टीमों को इस बदलाव की जानकारी पहले ही दे दी गई है ताकि वे अपने शेड्यूल के मुताबिक तैयारी कर सकें।

2026 का फॉर्मूला 1 सीज़न नई कारों, बदले हुए नियमों और कड़ी टक्कर के चलते काफी दिलचस्प होने वाला है। प्री-सीज़न टेस्टिंग से ही यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम शुरुआत में आगे निकलती है और कौन सुधार की जरूरत में है। फैंस के लिए ये साल काफी मज़ेदार होने वाला है क्योंकि हर रेस में कुछ नया देखने को मिलेगा।

Advertisement
Next Article