Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में देर रात से हो रही बारिश, दिनभर छाए रहेंगे बादल, न्यूनतम तापमान गिरा

मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर में नौ जनवरी तक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

08:58 AM Jan 08, 2022 IST | Desk Team

मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर में नौ जनवरी तक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच कल देर रात से दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात से रही बारिश के कारण दिल्ली और एनसीआर के कई इलाको में लोगों को आज सुबह जल जमाव की स्थिति का सामना करना पड़ा है।
Advertisement
मौसम विभाग ने बताया कि, पंजाब, हरयाणा, दिल्ली और राजस्थान में अगले 24 घंटे तक बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी तीव्रता की बारिश होगी। इसका असर पूरी दिल्ली और एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) करनाल, पानीपत, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, रेवाड़ी, बावल, नूंह (हरियाणा) शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत ( यूपी), भिवाड़ी (राजस्थान) में रहेगा।
फिलहाल दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में बारिश हो रही है। नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रात से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। जिसके कारण ट्रैफिक भी बाधित हो रहा है, गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है।
दिल्ली में बारिश के कारण प्रहलादपुर इलाके में अंडरपास के नीचे जलजमाव हो गया है । मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर में नौ जनवरी तक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। शनिवार को सुबह तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दुनियाभर में जारी है कोरोना महामारी का कहर, संक्रमितों की संख्या 30.25 करोड़ से अधिक

Advertisement
Next Article