For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिवगंत सिंगर KK की बेटी तमारा का पहला लाइव कॉन्सर्ट, पिता को याद कर बोली- काश वो यहां होते

फेमस सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि केके अब हमारे बीच नहीं रहे। केके की मौत को 3 महीने बीत चुके है और उनकी बेटी तमारा ने उन्हें बड़े की खास अंदाज में याद करते हुए श्रद्धांजली दी है। पिता के निधन के बाद तमारा ने एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया।अपने पिता को श्रद्धांजली देते हुए तमारा काफी इमोश्नल भी हो गई।

01:22 PM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

फेमस सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि केके अब हमारे बीच नहीं रहे। केके की मौत को 3 महीने बीत चुके है और उनकी बेटी तमारा ने उन्हें बड़े की खास अंदाज में याद करते हुए श्रद्धांजली दी है। पिता के निधन के बाद तमारा ने एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया।अपने पिता को श्रद्धांजली देते हुए तमारा काफी इमोश्नल भी हो गई।

दिवगंत सिंगर kk की बेटी तमारा का पहला लाइव कॉन्सर्ट  पिता को याद कर बोली  काश वो यहां होते

बॉलीवुड इंडस्ट्री
में कई ऐसे सिंगर है जिनके गाने लोग पसंद करते है और गुनगुनाते रहते है, लेकिन
इन सभी सिंगर्स के बीच केके एक सिंगर रहे जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक खास
जगह बनाई। उनके गानों का हर कोई दिवाना रहा है।3 महीने पहले एक ऐसी खबर आई जिससे केके के हर एक फैन का दिल
टूट गया। 31 मई को केके का हार्ट
अटैक से निधन हो गया। केके आज भले ही हमारे बीच न हो, लेकिन उनके गाने आज भी लोगों
की जुबान पर छाए रहते है। 3 महीने बाद केके का नाम एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि
उनकी बेटी तमारा ने एक बेहद खास अंदाज में अपने पापा को श्रद्धांजली दी है, जिसकी
चर्चा हर तरफ हो रही है।

फेमस सिंगर केके
उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। कोई
यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि केके अब हमारे बीच नहीं रहे। केके की मौत को 3 महीने
बीत चुके है और उनकी बेटी तमारा ने उन्हें बड़े की खास अंदाज में याद करते हुए
श्रद्धांजली दी है। पिता के निधन के बाद तमारा ने एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म
किया जिससे एक बार फिर से लोगों के जहन में केके का नाम आ गया है।

इंस्टाग्राम पर तमारा
के लाइव कॉन्सर्ट की तस्वीरें वायरल हो रही है। उन्होंने फैंस को यह भी बताया कि यह
उनका पहला लाइव कॉन्सर्ट है। इस कॉन्सर्ट में मशहूर सिंगर शान ने भी परफॉर्म करते हुए उनका बखूबी साथ
दिया। इन तस्वीरों के साथ तमारा कैप्शन
लिखती है,‘फर्स्ट गिग, ये एक बेहतरीन एक्सपीरियंस था। उन सभी बेहतरीन
कलाकारों का शुक्रिया जो साथ रहे और शान अंकल का खासतौर पर शुक्रिया, जिनके साथ गाना ‘इट्स द टाइम टू डिस्को‘ गाना सपोर्टिव रहा‘

अपने पिता को श्रद्धांजली
देते हुए तमारा काफी इमोश्नल भी हो गई। अपने पापा को याद कर तमारा ने लिखा कि आज
उनके पिता केके जहां कहीं भी होंगे, वहां मुस्कुरा रहे होंगे। तमारा आगे यह भी
लिखती है कि उनके पापा के इस दुनिया से जाने पर अभी भी विश्वास नहीं होता है। वो आज
भी प्रार्थना करती है कि काश उनके पापा यहां होते और इस दिन को अपनी आंखों से देख
रहे होते।

KK: It's high time I release another album because I owe it to my fans -  Hindustan Times

तमारा का यह
पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। अपने लाइफ के पहले कॉन्सर्ट
में परफॉर्म करते हुए तमारा ने अपने पिता को याद किया तो उनकी आंखें नम हो गई।
केके की कमी तमारा सहित केके के तमाम
फैंस को काफी खल रही होगी, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि अपने दिए हुए बेहतरीन और एक
से बढ़कर गानों के जरिए केके हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×