Latest Bridal Look 2025: दुल्हन बनने जा रही है तो करवाएं ,ये ब्राइडल मेकअप लुक जो 2025 में है ट्रेंड
Latest Bridal Look 2025: हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बेहद बड़ा और खास होता है, इसलिए दुल्हन अपने आउटफिट्स से लेकर फुट वियर तक के लिए काफी ज्यादा ध्यान रखती है और खासतौर पर मेकअप के ऊपर पूरा लुक टिका होता है। लाइफ के इस बड़े दिन पर अगर मेकअप सही न हो तो सब कुछ किरकिरा हो सकता है। शादी की डेट नजदीक आ रही है, लहंगे से लेकर सैंडल तक आपने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन अभी आपकी लिस्ट में मेकअप आर्टिस्ट को बुक करना बाकी है तो उससे पहले जान लें कि इस वक्त कितने तरह के ब्राइडल मेकअप ट्रेंड में हैं।
Latest Bridal Look 2025: ये ब्राइडल मेकअप लुक जो 2025 में है ट्रेंड
1. HD Makeup
एचडी यानी हाई-डेफिनेशन मेकअप, यह आमतौर पर एक परफेक्ट कैमरा कैप्चर मेकअप होता है। एचडी मेकअप को करवाने के बाद बड़ी स्क्रीन पर भी चेहरे की महीन रेखाएं या हल्की दरारें जैसी खामियां बिल्कुल भी नजर नहीं आती हैं। इस मेकअप की सबसे अच्छी बात ये है कि दुल्हन को चेहरे पर भारी बेस या फिर केकीनेस महसूस नहीं होती है। ये मेकअप बिल्कुल नेचुरल लुक देता है और घंटों तक टिका रहता है, जिससे आपका चेहरा फ्रेश नजर आता है।
2. Air-Brush Makeup
कॉस्मेटिक की दुनिया में कुछ ही दिनों पहले एयरब्रश मेकअप को लोकप्रियता मिली है। ट्रेडिशनल स्टाइल मेकअप से हटकर यह मेकअप करने की एक टेक्नीक है, जिसमें ब्रशों का यूज करने की बजाय एयर ब्रश का यूज होता है। इससे आपके चेहरे पर बिल्कुल सॉफ्ट, फ्लॉलेस और क्लीन फिनिश आती है। हालांकि मानसून के दिनों में अगर शादी हो तो नमी की वजह से इस तरह के मेकअप में आपको थोड़ा भारीपन लग सकता है। फिलहाल ये मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहता है।
3. Matte Makeup Look
दुल्हनों के बीच सबसे पॉपुलर और बढ़िया मेकअप की बात करें तो सेलिब्रिटी भी मेट मेकअप काफी पसंद करती हैं। इस तरह का मेकअप आपको हर मौसम में परफेक्ट लुक देता है। ये मेकअप चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने के साथ ही स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कवर करता है और मखमली फिनिश देने में हेल्प करता है।
4. Minimal Makeup Look
जिन लोगों की स्किन किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट के प्रति काफी संवेदनशील होती है, उनके लिए मिनरल मेकअप परफेक्ट रहता है। इसमें बिना केमिकल वाले कॉस्मिटेक का यूज किया जाता है। मिनरल मेकअप लुक काफी हल्का भी होता है जिससे यह स्किन में आसानी से ऑब्जर्व भी हो जाता है।
5. Smokey Eye Bridal Makeup
ब्राइडल मेकअप के बोल्ड स्टाइल की बात करें तो स्मोकी आई मेकअप काफी पसंद किया जाता है। जिसमें ब्लैक आईशैडो के साथ आंखों को हाईलाइट किया जाता है। ये मेकअप लुक शादी वाली दिन दुल्हन को एक दमदार लुक देता है।