W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस हाथी से सीखिए गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का तरीका, वीडियो देखकर दिल हो जाएगा खुश

हाथी ने अपने प्यार का इज़हार किया, देखें वीडियो

08:55 AM May 06, 2025 IST | Shivangi Shandilya

हाथी ने अपने प्यार का इज़हार किया, देखें वीडियो

इस हाथी से सीखिए गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का तरीका  वीडियो देखकर दिल हो जाएगा खुश
Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक हाथी ने अपनी गर्लफ्रेंड को अनोखे अंदाज में प्रपोज किया। इस दिल छू लेने वाले दृश्य को देखकर लोग खुश हो रहे हैं। यह वीडियो दिखाता है कि प्यार में पागलपन की कोई सीमा नहीं होती, और हाथी का यह अनोखा तरीका सभी को प्रेरित कर रहा है।

अक्सर सुनने को मिलता है कि ये इंसान प्यार में पागल हो गया है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो जो प्रेमी है वह अपने हाबा के प्यार में इस कादर डूबा होता है कि उसे सारी दुनिया का आलंबन दिखता है इतना ही नहीं सारी दुनिया को भी उसका मानना ​​है। प्यार के पेड आशिक को हर वक्त अपनी भाभी दिखाई देती है। इसके अलावा उसके अलावा कोई और नज़र नहीं आता। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक हाथी का यह कादर दीवाना है कि आप सोच भी नहीं सकते कि ऐसा काम हो रहा है।

वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक हाथी प्यार में डूबा हुआ है. जिसमें वो लोगों की सोच से परे चीजें कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी अपनी सूंड में एक गुलदस्ता पकड़े हुए है. वो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. और अपनी प्रेमिका हाथी से अपने प्यार का इजहार करने के लिए आगे बढ़ रहा है. इतना ही नहीं हाथी मादा हाथी के पास आता है और उसे प्रपोज करता है. इसे देख लोग काफी भावुक हो जाते हैं. हाथी और मादा हाथी के बीच इस प्यार को देखकर लोग हैरान हैं. लोगों का कहना है कि एक प्रेमी ही अपनी प्रेमिका को इस तरह से प्रपोज करता है. आपको बता दें कि ये झलक इतनी प्यारी है कि इंसानों की प्रेम कहानियां भी इसके सामने फीकी लगती हैं.

जंगल का रोमियों निकला

बता दें कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथी अपनी सूंड में फूलों का गुलदस्ता लेकर मादा हाथी को थमाता है, जिसके बाद मादा हाथी अपने घुटनों पर मादा हाथी के सामने बैठने की कोशिश में नीचे झुकती है. जवाब में मादा हाथी भी नर हाथी को अपनी सूंड से सहलाती है मानो कह रही हो कि उसे उसका प्यार स्वीकार है. इस वीडियो को idiotic_sperm नाम के इंस्टा अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो पर लाखों लाइक मिल चुका है। पोस्ट पर कमेंट की बौछाड़ हो रही है। एक यूजर लिखता है,”अब तो इनकी भी सेटिंग हो गई, मेरा ब्याह कब होगा, दूसरा लिखता है,”अरे भाई ये तो जंगल का रोमियों निकला।”

Viral Video: कहां से आते हैं ये लोग…सरेआम दुकान के सामने रखा कूलर उड़ा ले गए चोर, देखें वीडियो

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×