Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत में लॉन्च हुई Weight Loss Medicine! जानें कितने में मिलेगा एक इन्जेक्शन?

05:59 PM Jun 25, 2025 IST | Amit Kumar
Weight Loss Medicine

Weight Loss Medicine: आज के समय में मोटापा एक गंभीर समस्या बनाता जा रहा है, जिसके चलते लोगों में डायबिटीज़, हृदय रोगों और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं भारत में मोटापे की दर लगातार बढ़ रही है, जिससे लोग अपने वजन को लेकर बेहद चिंतित हैं. इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए डेनमार्क की जानी-मानी दवा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) ने नई पहल की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने भारत में वजन कम करने की अपनी नई दवा वेगोवी (Wegovy) को लॉन्च किया है. यह दवा एक इंजेक्टेबल सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) है, जिसे हफ्ते में सिर्फ एक बार लेना होता है. वेगोवी, ग्लूकागन जैसी पेप्टाइड-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट (जीएलपी-1 आरए ) कैटेगिरी की दवा है. यह भारत में वजन कम करने के लिए पहली और एकमात्र ऐसी दवा है जो लॉन्ग-टर्म क्रॉनिक वेट मैनेजमेंट और हृदय से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करने में सहायक है. इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही किया जा सकता है.

वेगोवी के डोज और कीमत

यह दवा पेन-शेप डिवाइस में आती है, जिसे उपयोग करना बेहद सरल है. यह निम्नलिखित डोज़ में उपलब्ध है:

क्या है दवा की कीमत?

इस दवा की कीमत की बात करें तो, 0.25mg, 0.5mg, और 1mg डोज़ की कीमत 17,345 रुपए प्रति पेन है. इसके अलावा, व 1.7mg डोज़ की कीमत 24,280 रुपए प्रति पेन है. वहीं 2.4mg डोज़ की कीमत 26,015 रुपए प्रति पेन है. यह एक प्रिस्क्रिप्शन-ओनली मेडिसिन है, जिसे डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं खरीदा जा सकता.

कैसे काम करती है वेगोवी?

वेगोवी शरीर में एक खास प्रकार के रिसेप्टर, जीएलपी-1 रिसेप्टर को एक्टिव करती है, जो मस्तिष्क को भूख न लगने का संकेत भेजता है. इससे खाने की इच्छा और क्रेविंग्स कम हो जाती हैं, जिससे धीरे-धीरे वजन घटता है. इसके अलावा यह दवा इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी बेहतर बनाती है, जिससे डायबिटीज़ और हृदय से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है.

भारत में मोटापे की स्थिति

INDIAB नामक स्टडी के अनुसार, भारत में मोटापे की स्थिति चिंताजनक है. यहां: सामान्य मोटापे से पीड़ित लोगों की संख्या लगभग 254 मिलियन है. वहीं पेट के आसपास मोटापा रखने वाले लोगों की संख्या 351 मिलियन से भी अधिक है.

यह भी पढ़ें- बेहतर ब्लड सर्कुलेशन और चमकती त्वचा के लिए करें त्रिकोणासन, जानें अभ्यास का सही तरीका

Advertisement
Advertisement
Next Article