Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mobile Export में भारत की नई उड़ान, जानें मई 2025 में कितना बढ़ा व्यापार?

04:09 PM Jun 25, 2025 IST | Amit Kumar
Mobile Export

Mobile Export: भारत ने मई 2025 में मोबाइल फोन निर्यात के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इस महीने देश का मोबाइल निर्यात 3.09 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल मई 2024 के 1.78 बिलियन डॉलर की तुलना में 74% की जबरदस्त वृद्धि है. यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा मासिक निर्यात आंकड़ा है, पहला स्थान मार्च 2025 में 3.1 बिलियन डॉलर था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस शानदार बढ़ोत्तरी के पीछे वैश्विक बाजारों, विशेषकर अमेरिका और यूरोप से आई जबरदस्त मांग रही. Apple जैसी अग्रणी कंपनियों ने अमेरिका में संभावित आयात शुल्क से बचने के लिए मार्च 2025 में बड़े पैमाने पर शिपमेंट किए थे. इसका प्रभाव मई तक बना रहा और निर्यात में तीव्र बढ़ोतरी देखने को मिली.

भारत की ओर झुका ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग..

मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में भारत की भूमिका अब एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रही है. केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI) जैसी नीतियों ने विश्व की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनियों को भारत में निर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रेरित किया है. इसके परिणामस्वरूप भारत अब वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के मैप पर मज़बूती से स्थापित हो रहा है.

अप्रैल-मई 2025 में निर्यात 5.5 बिलियन डॉलर के पार

वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत भारत के लिए काफी सशक्त रही है. केवल अप्रैल और मई 2025 के दो महीनों में ही भारत का मोबाइल फोन निर्यात $5.5 बिलियन का आंकड़ा पार कर गया है. यदि यही गति बनी रही, तो यह वर्ष मोबाइल निर्यात के इतिहास में सबसे सफल साबित हो सकता है.

मार्च से मामूली पीछे, फिर भी बड़ी छलांग

हालांकि मार्च 2025 अब भी 3.1 बिलियन डॉलर के साथ शीर्ष पर है, लेकिन मई का 3.09 बिलियन डॉलर का आंकड़ा उससे महज थोड़ा ही कम है. इस आंकड़े में दर्ज की गई 74% वार्षिक वृद्धि यह दर्शाती है कि भारत न केवल प्रतिस्पर्धात्मकता में आगे बढ़ रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी निर्माण और निर्यात क्षमता को भी तेज़ी से सुदृढ़ कर रहा है. (Mobile Export)

यह भी पढ़ें-भारत से हर साल 10 अरब डॉलर की सोर्सिंग के लक्ष्य पर कायम Walmart! जानें कंपनी का नया प्लान

 

Advertisement
Advertisement
Next Article