Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Super 30 के आनंद कुमार के भाई RJD में शामिल, जानें कहां से लड़ेंगे चुनाव?

12:39 PM Jul 17, 2025 IST | Shivangi Shandilya

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सरगर्मी बढ़ रही है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्र कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रणव कुमार के RJD ज्वाइन करने पर पार्टी को नई शक्ति मिलने के आसार हैं।

यहां से टिकट मिलने की चर्चा तेज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रणव कुमार पटना की किसी विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। हालांकि, अभी तक पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह उम्मीद है कि चुनावी मैदान में प्रणव कुमार के उतरने से राजद को शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी। प्रणव कुमार के भाई आनंद कुमार जो सुपर 30 के जरिए लाखों गरीब बच्चों को फ्री में आईआईटी की पढाई करवाते हैं। अब प्रणव कुमार खुद चुनावी मैदान में कदम रख चुके हैं।

प्रणव के उम्मीदवारी से कैसे होगा फायदा?

तेजस्वी यादव ने प्रणव कुमार को राजद में शामिल कर एक राजनीतिक कदम उठाया है। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद अपनी पार्टी की ताकत को बढ़ाने में जुटा है। प्रणव जैसे पढ़े-लिखे और सामाजिक तौर से सम्मानित फेस को पार्टी में शामिल करना एक बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रणव की उम्मीदवारी से पार्टी को काफी हद तक फायदा मिल सकता है। माना जा रहा है कि सुपर 30 की साख का फायदा राजद को चुनावी मैदान में मिल सकता है। BIHAR NEWS, Pranav Kumar, Anand Kumar, Tejashwi Yadav, Anand Kumar brother, Super 30, joins RJD, Bihar politics, Patna assembly election

नीतीश कुमार के करीबी 

हालांकि, राजद ज्वाइन करने से पहले प्रणव कुमार का नाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम जोड़ा जाता रहा है। बता दें कि सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार और नीतीश कुमार के बीच करीबी संबंधों की चर्चा रही है, लेकिन प्रणव का राजद में शामिल होना एक नया राजनीतिक समीकरण बनता है।

read also:Bihar Election 2025: चंद्रशेखर आजाद की एंट्री, 100 सीटों पर चुनावी मुकाबला, किसका बिगड़ेगा खेल?

Advertisement
Advertisement
Next Article