टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

COVID -19 : जानें वुहान में लैब और सीफुड मार्केट देखने के बाद क्या बोले WHO की टीम के रूसी वैज्ञानिक

विश्व स्वास्थ्य संगठन की विशेषज्ञ टीम में शामिल रूस के व्लादिमीर डेडकोव ने कहा है कि वुहान के सीफुड बाजार में कोरोना के फैलने के सभी स्थितियां मौजूद है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वायरस का उदगम यहीं हुआ है।

01:11 PM Feb 04, 2021 IST | Desk Team

विश्व स्वास्थ्य संगठन की विशेषज्ञ टीम में शामिल रूस के व्लादिमीर डेडकोव ने कहा है कि वुहान के सीफुड बाजार में कोरोना के फैलने के सभी स्थितियां मौजूद है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वायरस का उदगम यहीं हुआ है।

कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम इन दिनों चीन के वुहान शहर में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की विशेषज्ञ टीम में शामिल रूस के व्लादिमीर डेडकोव ने कहा है कि वुहान के सीफुड बाजार में कोरोना के फैलने के सभी स्थितियां मौजूद है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वायरस का उदगम यहीं हुआ है। 
Advertisement
वुहान का हुआनन बाजार कोरोना महामारी के फैलने के बाद एक जनवरी 2020 को बंद कर दिया गया था। इस बाजार में सब्जी के साथ समुद्री और अलग-अलग प्रकार का मांस बेचा जाता है। कोरोना से शुरू में संक्रमित होने वाले लोग भी इस बाजार में काम करते थे। वैज्ञानिक हालांकि अभी भी कोरोना वायरस के प्रसार में पाई गई भूमिका के बारे में एक स्पष्ट निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। 
डेडकोव ने कहा, ‘‘हमने वुहान का बाजार देखा और मैं चीन के स्वच्छता नियमों से बहुत परिचित नहीं हूं। लेकिन इसे देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि बाजार निश्चित रूप से एकदम सही नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या कोरोना वायरस वुहान में ही फैला। शायद वायरस दूसरी जगह उत्पन्न हुआ लेकिन वुहान में कोरोना के प्रसार की सभी स्थितियां मौजूद है इसलिए यहां फैला। 

म्यांमार में तख्तापलट के बाद सैन्य शासन ने दिए फेसबुक पर अस्थायी रोक के निर्देश

Advertisement
Next Article