For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा एवरेज वाले दिग्गज बल्लेबाज (8000+ रन)

12:46 PM Jan 10, 2025 IST | Nishant Poonia
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा एवरेज वाले दिग्गज बल्लेबाज  8000  रन

टेस्ट क्रिकेट में रन बनाना आसान नहीं होता, लेकिन इन खिलाड़ियों ने अपनी क्लास से इसे खास बना दिया।

8000 से ज्यादा रन और 50+ की औसत रखना महानता का प्रतीक है।

ये बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दिग्गजों में से एक हैं।

Garry Sobers (57.78 – 8032 Runs)

वेस्टइंडीज के लेजेंडरी ऑलराउंडर ने अपनी बल्लेबाजी से हमेशा टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।

Kumar Sangakkara (57.40 – 12400 Runs)

श्रीलंका के इस बेहतरीन खिलाड़ी ने अपनी तकनीक और टेंपरामेंट से टेस्ट क्रिकेट में राज किया।

Steve Smith (55.86 – 9999 Runs)

आधुनिक युग के इस खिलाड़ी ने अपने अनोखे स्टाइल से लगातार रन बनाए।

Jacques Kallis (55.37 – 13289 Runs)

दक्षिण अफ्रीका के इस महान ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मजबूत किया।

Kane Williamson (54.88 – 9276 Runs)

न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने अपनी शांतचित्त बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाई दी।

Sachin Tendulkar (53.78 – 15921 Runs)

‘क्रिकेट के भगवान’ ने 24 साल तक टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×