For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महान फुटबॉल के जादूगर पेले का , 82 वर्ष की उम्र में निधन

फुटबॉल खेलना अगर कला है तो उनसे बड़ा कलाकार दुनिया में शायद कोई दूसरा नहीं हुआ।

01:45 AM Dec 30, 2022 IST | Desk Team

फुटबॉल खेलना अगर कला है तो उनसे बड़ा कलाकार दुनिया में शायद कोई दूसरा नहीं हुआ।

महान फुटबॉल के जादूगर पेले का   82 वर्ष की उम्र में निधन
दुनिया के महान फुटबॉलर पेले जिंदगी की जंग हार गए हैं. 82 साल की उम्र में पेले ने दुनिया को अलविदा कह दिया. पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहे पेले ने आज 30 दिसंबर को आखिरी सांस ली.
Advertisement
इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी देते हुए बेटी ने  लिखा
पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी देते हुए लिखा, ‘हम जो कुछ भी हैं, वह आपकी बदौलत हैं. हम आपको बहुत प्यार करते हैं. रेस्ट इन पीस.’ बता दें कि पेले का 2021 में ट्यूमर निकाला गया था और तब से वह कीमोथेरेपी ले रहे थे.
पहले वैश्विक सुपरस्टार में से एक पेले थे 
Advertisement
खेल जगत के पहले वैश्विक सुपरस्टार में से एक पेले की लोकप्रियता भौगोलिक सीमाओं में नहीं बंधी थी । एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का जन्म 1940 में हुआ । वह फुटबॉल की लोकप्रियता को चरम पर ले जाकर उसका बड़ा बाजार तैयार करने वाले पुरोधाओं में से रहे । उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि 1977 में जब वह कोलकाता आये तो मानों पूरा शहर थम गया था । वह 2015 और 2018 में भी भारत आये थे ।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×