Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

LIC पॉलिसी होल्डर्स को IPO में मिलेगा 60 रुपए शेयर डिस्काउंट, लेकिन होंगी ये शर्तें

एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 4 मई को खुलने वाला है और बिडिंग के लिए 9 मई तक खुला रहेगा। एंकर इन्वेस्टर के लिए IPO दो मई को ही खुल जाएगा।

01:54 PM Apr 28, 2022 IST | Desk Team

एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 4 मई को खुलने वाला है और बिडिंग के लिए 9 मई तक खुला रहेगा। एंकर इन्वेस्टर के लिए IPO दो मई को ही खुल जाएगा।

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC के IPO का आधिकारिक ऐलान हो गया है। एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 4 मई को खुलने वाला है और बिडिंग के लिए 9 मई तक खुला रहेगा। एंकर इन्वेस्टर के लिए IPO दो मई को ही खुल जाएगा। आईपीओ (LIC Mega IPO) के लिए 902 रुपये से 949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। वहीं शेयर मार्किट में IPO लिस्टिंग  17 मई को होगी।
Advertisement
सेबी के पास जमा अपडेटेड ड्राफ के अनुसार बोली लगाने वालों के डीमैट खाते में शेयरों का Allotment 16 मई तक होगा, जिसके बाद एलआईसी शेयर बाजारों में इक्विटी शेयरों का कारोबार शुरू करेगी और शेयर ‘‘17 मई को या उसके आसपास’’ लिस्ट किए जाएंगे। LIC को लिस्ट करना सरकार की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है और इससे लंबी अवधि में IPO के मूल्य में अत्यधिक वृद्धि होगी। 

 
बाजार के हालात को देखते हुए सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी कम करने वाली है। LIC बोर्ड ने एलआईसी आईपीओ में कर्मचारियों के लिए 45 रुपये का और एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 60 रुपये का डिस्काउंट तय किया है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि किन लोगों को डिस्काउंट मिलेगा और कैसे? तो आइये जानते हैं!
लैप्स पॉलिसी पर डिस्काउंट
अगर आपके पास LIC की कोई ऐसी पॉलिसी है, जो किसी कारण से लैप्स हो गई है, तब भी आप आईपीओ में डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। पॉलिसी लैप्स हो जाने पर भी IPO के लिए अप्लाई किया जा सकता है। अगर कोई पॉलिसी मैच्योर नहीं हुई है या उसे सरेंडर नहीं किया गया है या पॉलिसीहोल्डर की मौत नहीं हुई है, तो पॉलिसीहोल्डर को रिजर्वेशन और डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। 
ज्वाइंट पॉलिसी पर किसी एक को ही लाभ
अगर आपके पास जॉइंट पॉलिसी है तो कोई एक ही पार्टनर को पॉलिसीहोल्डर रिजर्वेशन पोर्शन (Policyholder Reservation Portion) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दूसरे पार्टनर नॉर्मल रिटेल कैटेगरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिजर्वेशन कैटगरी के जरिये अप्लाई करने वाले को ही फायदा मिलेगा।
बच्चों की पॉलिसी पर किसे मिलेगा लाभ?
अगर बच्चों के नाम पर पॉलिसी है तो IPO पर मिल रही छूट का लाभ किसे मिलेगा?  इस सवाल का जवाब है कि माइनर की पॉलिसी के मामले में प्रपोज करने वाले को पॉलिसी ऑनर माना जाता है। इस तरह जिन्होंने भी पॉलिसी प्रपोज की है, वे पॉलिसीहोल्डर हैं और वे रिजर्वेशन और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। 
ग्रुप पॉलिसी पर कोई लाभ नहीं
अगर आपके पास एलआईसी की कोई ग्रुप पॉलिसी है, तो आप इस आईपीओ में रिजर्वेशन या डिस्काउंट का लाभ नहीं उठा सकते हैं। ग्रुप पॉलिसी के पॉलिसीहोल्डर्स आगामी आईपीओ में रिजर्वेशन के पात्र नहीं होंगे। 
इन्हें भी नहीं मिलेगा लाभ
LIC IPO में छूट और रिजर्वेशन का लाभ उठाने के लिए भारतीय नागरिकता जरूरी है। जो पॉलिसीहोल्डर एनआरआई हैं या भारत में नहीं रहते हैं, उन्हें आईपीओ में रिजर्वेशन औ डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा। 
Advertisement
Next Article