W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोरोना वायरस की महमारी को रोकने के लिए ब्रिटेन में लॉकडाउन ‘‘लंबे’’ समय तक रहेगा : सरकार

ब्रिटिश सरकार ने रविवार को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस की महमारी को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन ‘‘लंबे’’ समय तक जारी रह सकता है। इससे पहले विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि यह स्थिति जून तक जारी रह सकती है।

12:10 AM Mar 30, 2020 IST | Shera Rajput

ब्रिटिश सरकार ने रविवार को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस की महमारी को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन ‘‘लंबे’’ समय तक जारी रह सकता है। इससे पहले विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि यह स्थिति जून तक जारी रह सकती है।

कोरोना वायरस की महमारी को रोकने के लिए ब्रिटेन में लॉकडाउन ‘‘लंबे’’ समय तक रहेगा   सरकार
ब्रिटिश सरकार ने रविवार को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस की महमारी को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन ‘‘लंबे’’ समय तक जारी रह सकता है। इससे पहले विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि यह स्थिति जून तक जारी रह सकती है।
कैबिनेट मंत्री माइकल गोवे ने बीबीसी से कहा, ‘‘मैं सटीक पूर्वानुमान नहीं लगा सकता लेकिन मैं मानता हूं कि सभी को लंबे समय तक तैयार रहना चाहिए जबतक ये उपाय लागू रहेंगे।’’ 
उल्लेखनीय है कि दुनिया के अन्य देशों की तरह ब्रिटेन ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से घर में रहने को कहा है। 
सरकार ने इन उपायों की घोषणा संक्रमण दर बढ़ने के बीच की। रविवार को सामने आए नये आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में 1,228 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है जो एक दिन पहले तक हुई मौतों से 209 अधिक है। 
ब्रिटेन में 19,522 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। शुरुआत में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि बंद की स्थिति तीन हफ्ते के लिए होगी। 
इम्पीरियल कॉलेज, लंदन के प्रोफेसर और महामारी पर सरकार के प्रमुख सलाहकार नील फर्गुसन ने संडे टाइम्स को कहा कि बंद की स्थिति जून तक लागू रह सकती है। 
उन्होंने कहा, ‘‘ हम ये उपाय जारी रखेंगे। मेरे विचार से यह लंबे समय तक होगा…संभवत: मई के अंत तक या शुरुआत जून तक यह जा सकता है। मई तक की उम्मीद है।’’ 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×