Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लोकसभा चुनाव : बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू, सुबह 10 बजे तक 13.58 % मतदान 

NULL

10:28 AM Apr 23, 2019 IST | Desk Team

NULL

पटना : बिहार में तीसरे चरण में पांच लोकसभा सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़यि में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे मतदान में आज पहले तीने घंटे में 13.58 प्रतिशत वोट पड़े। राज्य कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन पांच सीट पर कड़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

पहले तीन घंटे यानी सुबह 10 बजे तक इन संसदीय क्षेत्र में 13.58 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान झंझारपुर सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 15.47 रहा। इसके बाद अररिया में 14.60 प्रतिशत, मधेपुरा में 14 प्रतिशत, खगड़यि में 12 प्रतिशत और सुपौल में 11.50 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है।

गर्मी के कारण लोग काफी संख्या में सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि इन पांच संसदीय क्षेत्रों में तीसरे चरण के मतदान में 89 लाख नौ हजार 263 मतदाता 9076 मतदान केंद, पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 46 लाख 55 हजार 306 पुरुष और 42 लाख 44 हजार 284 महिला, 225 थर्ड जेंडर और 9448 सेवा मतदाता शामिल हैं।

इस चरण के चुनाव में जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, सांसद रंजीत रंजन, जन अधिकार पार्टी (जाप) के संरक्षक एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के साथ बॉलीवुड छोड़ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) बनाकर राजनीति में पदार्पण करने वाले मुकेश सहनी प्रमुख हैं। इनके अलावा झंझारपुर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द, प्रसाद यादव,सुपौल से जदयू के दिलेश्वर कामत, मधेपुरा से बिहार सरकार में मंत्री दिनेश चंद, यादव, अररिया से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदीप सिंह, राजद के सरफराज आलम तथा खगड़यि से निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर भी भाज्ञ आजमा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article