Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस फोटो को करीब 30 सेकेंड तक देखने पर चकरा जाएगा सिर ,हर जगह दिखाई देगी यही फोटो

वैस तो आपने अपने जीवन में कई सारी तरह-तरह की तस्वीरें देखी और खिंचवाई होंगी। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ हटकर दिखाई देने वाली तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

01:58 PM Sep 26, 2019 IST | Desk Team

वैस तो आपने अपने जीवन में कई सारी तरह-तरह की तस्वीरें देखी और खिंचवाई होंगी। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ हटकर दिखाई देने वाली तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

वैस तो आपने अपने जीवन में कई सारी तरह-तरह की तस्वीरें देखी और खिंचवाई होंगी। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ हटकर दिखाई देने वाली तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि ये फोटो कोई पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी वायरल हो चुका है। लेकिन एक बार दोबारा से यह फोटो तहलका मचा रही है। तो आइए जान लें क्या है पूरा मजारा।
Advertisement
इस तस्वीर में क्या है?
दरअसल इन दिनों एक वायरल हो रही फोटो खूब चर्चा में है। इस फोटो को आपको देखने पर ऐसा लगेगा जैसे कि ये फोटो चल रही है। इतना ही नहीं जब आप इस फोटो को 30 से 40 सेकेंड तक देखते रहेंगे तो इसके बाद आपको हर तरफ यही तस्वीर नजर आएगी। मगर आपको इस फोटो की नाक पर बने तीन डॉट को देखना होगा। साथ ही आप जब इस फोटो को 30 से 40 सेकेंड लगातार देख लेंगे और उसके बाद आप किसी कोरी दीवार या फिर वाइट पेपर पर दखेंगे तो आपको यही तस्वीर हुबूहु नजर आएगी।

ऐसा क्यों हो रहा है?
बता दें कि यह तस्वीर एक महिला की है जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह उस महिला का नेगिटव फिल्टर है। अब तक इस फोटो को 1 लाख से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। इसके साथ ही इस पर जैसे मानों कमेंट्स की बौछार आ गई हो। सांइस की मानें तो इंसान की आंख तीन रंग के  पैटर्न ग्रेस्केल,लाल-हरे रंग का स्केल और नीले-पीले रंग के स्केल पर काम करती है। 
इन्हीं रंगों के जरिए हम अपने आसपास की चीजों की पहचान कर पाते हैं। वहीं जब कभी हम किसी एक रंग को काफी लंबे वक्त तक देखते रहते हैं तब उस रंग के चैनल की कोशिकाएं कमजोर होने से पहले सक्रिय हो जाती है इसी वजह से हमें वो ही तस्वीर नजर आती है। 
Advertisement
Next Article