W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jagannath Rath Yatra का दूसरा दिन, आज मौसी के घर जाएंगे भगवान जगन्नाथ

09:14 AM Jun 28, 2025 IST | Himanshu Negi
jagannath rath yatra का दूसरा दिन  आज मौसी के घर जाएंगे भगवान जगन्नाथ
Jagannath Rath Yatra

विश्व प्रसिद्ध Jagannath रथ यात्रा का भव्य शुभारंभ 27 जून से हो गया है। यह यात्रा प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर 12 दिनों तक चलेगी और 8 जुलाई को भव्य समापन होगा। मान्यता है कि जगन्नाथ, उनकी दीदी सुभद्रा और भाई बलभद्र देवताओं को गुंडिचा मंदिर पर भव्य और धूमधाम रथ यात्रा के जरिए मदिंर में लाया जाता है। आज जगन्नाथ रथ यात्रा का दूसरा दिन है, यात्रा के दौरान भक्तों का जनसैलाब उमड़ गया है। बता दें कि आज भगवान जगन्नाथ जी के रथ को भव्य और धूमधाम से खींचा जाएगा और उनके मौसी के घर माने जाने वाले गुंडिचा मंदिर लाया जाएगा।

Advertisement

कब तक रहेंगें गुंडिचा मंदिर ?

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने में विदेशों से भी भक्त आए है। आज रथ यात्रा का दूसरा दिन है आज भगवान जगन्नाथ को भाई और बहन के साथ मौसी के घर लाया जाएगा। बता दें कि प्रसिद्ध गुंडिचा मंदिर को जगन्नाथ का मौसी का घर कहा जाता है और वह यह 9 दिन तक रहेंगें। 9 दिन बाद 5 जुलाई को अपने स्थान पर लौटेंगे।

Advertisement

रथयात्रा के दौरान हादसा

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के पहले दिन रथ खींचने के दौरान भगवान बलभद्र का रथ एक मोड़ पर फंस गया था जिसके कारण कई घंटे तक भीड़ एकत्र रही जिससे लगभग 600 से अधिक भक्तों की तबियत खराब और भीड़ से बचने के लिए बाहर निकलने की कोशिश में घायल भी हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि कम से कम 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Advertisement

12 दिनों तक चलेगी रथ यात्रा

जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य शुभारंभ हो गया है। बता दें कि यह यात्रा प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से होकर गुंडिचा मंदिर तक चलेगी। यह मंदिर उड़ीसा राज्य के पुरी में स्थित है। जगन्नाथ यात्रा 12 दिनों तक चलेगी और 8 जुलाई को भव्य समापन होगा। मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ, उनकी दीदी सुभद्रा और भाई बलभद्र देवताओं को गुंडिचा मंदिर तक भव्य और धूमधाम रथ यात्रा के जरिए मदिंर में लाया जाता है और कई धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ की जाती है

Also Read: पुरी में Jagannath Rath Yatra के दौरान भीषण हादसा, सैकड़ों श्रद्धालु घायल, कुछ की हालत गंभीर

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×