For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lucknow: 10 साल का इंतजार और एक खतरनाक Murder की कहानी

04:05 PM Jul 22, 2025 IST | Aishwarya Raj
lucknow  10 साल का इंतजार और एक खतरनाक murder की कहानी
Lucknow: 10 साल का इंतजार और एक खतरनाक Murder की कहानी

Lucknow की गलियों में जो Murder हुआ उसने पूरे शहर को दहला दिया। यह कोई आम हत्या नहीं थी, बल्कि एक decade पुराने अपमान का बदला लेने का नतीजा था। Sonu Kashyap की मां को दस साल पहले Manoj नाम के नारियल पानी बेचने वाले ने न सिर्फ गाली दी थी बल्कि सबके सामने पीटा भी था। उस दिन की प्रताड़ना ने Sonu के दिल में ऐसा ज़हर घोला कि उसका एकमात्र मकसद बन गया — revenge और murder। जब Manoj गायब हो गया तो Sonu ने अपनी कसम को जिंदा रखा — चाहे जितना वक्त लगे, एक दिन वह Murder जरूर करेगा।

 

Lucknow: बदले का जु

नून जो 10 साल तक जिंदा रहा

समय बीतता गया, लेकिन Sonu के मन में सिर्फ एक ही सपना पलता रहा — Manoj का murder। किसी ने सोचा भी नहीं था कि कोई बेटा अपनी मां के अपमान का बदला लेने के लिए पूरे 10 साल तक इंतजार करेगा। फिर तीन महीने पहले किस्मत ने Manoj को Sonu के सामने ला दिया। Lucknow में Sonu ने Manoj को देखा और वहीं से शुरू हुई murder की प्लानिंग। Sonu ने Manoj का पूरा schedule track किया, कब वह आता है, कब दुकान बंद करता है, और कब अकेला होता है। एकदम Bollywood स्टाइल में Sonu ने murder की पूरी योजना बना ली।

दोस्त बने साथी, Murder के बदले Party का लालच

Sonu ने ये Murder अकेले नहीं किया। उसने अपने चार दोस्तों — Ranjeet, Adil, Salamu और Rehmat Ali को Murder के मिशन में शामिल किया। उसने कहा, “Murder के बाद सबको एक धमाकेदार party मिलेगी।” इस लालच में उसके दोस्त भी murder के प्लान में शामिल हो गए। Sonu ने सब कुछ तय कर लिया था। 22 मई की रात Manoj जब दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तब Sonu और उसके दोस्त पीछे से हमला करते हैं। लोहे की rods और लाठियों से उस पर लगातार वार किए जाते हैं। यह Murder सिर्फ एक हत्या नहीं था, यह decade पुराना बदला था, जिसमें निर्दयता की सारी सीमाएं पार कर दी गईं।

Murder के बाद Party और Social Media से हुई गिरफ्तारी, Lucknow

Lucknow: Manoj का Murder तो हो गया लेकिन Sonu और उसके दोस्तों ने अपनी बेवकूफी से खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। Murder के बाद Sonu ने अपने दोस्तों के लिए एक बड़ी liquor party रखी। खूब शराब पी गई, मस्ती हुई और photos खींची गईं। उन्हीं photos में police को murder के clues मिल गए। CCTV में जो orange t-shirt murder के वक्त दिखी थी, वही t-shirt Sonu के एक दोस्त ने party में पहनी थी। Social Media पर डाली गई इन photos ने murder का पूरा राज खोल दिया। Police ने quickly इन profiles को trace किया और Sonu समेत सभी पांचों आरोपियों को arrest कर लिया।

Murder का अंजाम – जेल की सलाखों में जिंदगी खत्म

Lucknow: Sonu ने अपनी मां के सम्मान के लिए Murder तो कर दिया लेकिन इस murder ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी। Sonu अब जेल की सलाखों के पीछे है, उसके दोस्त भी जेल में सड़ रहे हैं। 10 साल का इंतजार, revenge की आग और आखिर में murder — Sonu की जिंदगी एक बड़ी tragedy में बदल गई। Bollywood फिल्मों में murder के बाद हीरो को तालियां मिलती हैं लेकिन असली जिंदगी में murder सिर्फ बर्बादी लाता है। Sonu के लिए यह Murder किसी जीत का जश्न नहीं, बल्कि जिंदगी की सबसे बड़ी हार बन गया।

ये भी पढ़ेंः  MSME में 34 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला: मंत्री जीतन राम मांझी 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×