Lucknow: मड़ियांव के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
लखनऊ के मड़ियांव इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है। यहां एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई।
UP: लखनऊ के मड़ियांव इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है। यहां एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगी है। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। आग के विकराल होने के कारण उसपर काबू पाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घटना से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ की श्रीनगर कॉलोनी स्थित स्क्रैपयार्ड फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/7CY1k5f8lo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
HIGHLIGHTS
मड़ियांव के कबाड़ गोदाम में लगी आग
आग लगने से इलाके में हड़कंप
दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद
दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
आग के फैलने से पूरे इलाके में काफी दूर तक के मकानों में धुआं भर गया। आस-पास मौजूद लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कबाड़ खाली प्लॉट में रखा था। किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने की सही वजह का पता नहीं चला है। वहीं, बताया जा रहा है कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।
फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया
घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मचारी प्रशांत कुमार ने बताया कि, आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। हमें 9:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत हम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। फायर टेंडर की 3 गाड़ियां मौके पर हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है
#WATCH आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। हमें 9:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत हम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। फायर टेंडर की 3 गाड़ियां मौके पर हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है: प्रशांत कुमार, एफएसओ https://t.co/9wh1Tqxyoc pic.twitter.com/5BGJFsApv4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।