लखनऊ : धर्म परिवर्तन का बनाता था दवाब, सुफियान ने चौथी मंजिल से लड़की को दिया धक्का, मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले सूफियान पर जबरदस्ती छत से फेंकने का आरोप लगाया है।
10:19 AM Nov 16, 2022 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले सूफियान पर जबरदस्ती छत से फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सूफियान आये दिन उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाते हुए उसे परेशान करता था।
आरोप है कि काफी दिन से सूफियान लड़की को परेशान कर रहा था। एक उसने निधि को एक मोबाइल फोन भी दिया था। मंगलवार रात लड़की ने अपनी मां, बड़ी बहन और चाचा के साथ सूफियान के परिजनों से शिकायत करने गई थी। मां ने पुलिस को बताया कि, जब दोनों परिवार आपस में बात कर रहे थे तभी सुफियान और उनकी बेटी के बीच कहासुनी शुरू हो गई और उसने उसे चौथी मंजिल से धक्का दे दिया।
झारखंड : जबरन धर्मांतरण के बाद कराई गई नाबालिग की शादी, 2 आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने लड़की से फोन के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि सूफियान उसे अक्सर छेड़छाड़ करता है। आरोपित ने ही उसको जबरन फोन दिया था और एक तरफ़ा प्यारा में वह लगातार लड़की पर धर्म परिवर्तन का का दबाव बना रहा था। मामले की जानकारी पाकर लड़की के घरवाले उसे लेकर सूफियान के ब्लाक नंबर 40 स्थित फ्लैट पर पहुंचे। घरवालाें ने सूफियान की हरकतों का विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।
इस बीच सूफियान लड़की को लेकर चौथे तल की छत पर पहुंचा। लड़की की मां का आरोप है कि सूफियान ने उनकी बेटी को चौथी मंजिल से फेंक दिया। चीख पुकार सुनकर लहूलुहान निधि को उसके घरवाले ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच सूफियान घर से फरार हो गया।
वहीं पुलिस ने दावा किया कि पेशे से ब्यूटीशियन लड़की सुफियान (19) के साथ बहस करने के बाद मंजिल से गिर गई, युवती के परिवार ने आरोप लगाया कि युवक उसे परेशान करता था। युवती को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में, युवती के परिवार ने प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें उसकी मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला सुफियान नामक युवक परेशान करता था।
Advertisement
Advertisement

Join Channel