For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली, नोएडा के 100 स्कूलों में बम की अफवाह के बाद लखनऊ के एमिटी स्कूल को भी मिली धमकी

03:43 PM May 01, 2024 IST | Gautam Kumar
दिल्ली  नोएडा के 100 स्कूलों में बम की अफवाह के बाद लखनऊ के एमिटी स्कूल को भी मिली धमकी

Lucknow School Bomb Threat: दिल्ली में लगभग 100 स्कूलों, नोएडा में दो और लखनऊ में एक स्कूल को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे बड़े पैमाने पर स्कूल खाली करने को मजबूर होना पड़ा। घबराए हुए अभिभावक स्कूलों के बाहर जमा हो गए, गृह मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को भेजे गए ईमेल फर्जी प्रतीत होते हैं। अब इसी तरह की धमकी लखनऊ के वृन्दावन इलाके के एमिटी स्कूल (Lucknow School Bomb Threat) को भी भेजी गई थी। परिसर की भी तलाशी ली गई और बच्चों को बाहर निकाला गया।

Highlights:

  • गृह मंत्रालय का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को भेजे गए मेल फर्जी प्रतीत होते हैं।
  • दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूरी जांच की गई, कुछ नहीं मिला।
  • लखनऊ के एमिटी स्कूल को भी ऐसी ही धमकी मिली है।

दहशत पैदा करने के लिए भेजे गए थे ईमेल

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की द्वारका और वसंत कुंज इकाइयां, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल उन 100 स्कूलों में से थे, जिन्हें धमकियां मिलीं। नोएडा के डीपीएस और एपीजे स्कूल को भी ऐसी ही धमकियां मिलीं। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि उसने सभी स्कूलों की गहन जांच की थी और कहा था कि ईमेल दहशत पैदा करने के लिए भेजे गए थे।

सूत्रों का कहना है कि ईमेल रूस से भेजा गया

सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया आईपी पता रूस का था। दिल्ली पुलिस को संदेह है कि आईपी एड्रेस को वीपीएन के जरिए छुपाया जा सकता है। सूत्रों ने कहा, "ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए आईपी पते का सर्वर विदेश में स्थित है। आईपी पते में रूसी भाषा का पता चला है।" मामले को लेकर जांच चल रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Gautam Kumar

View all posts

Advertisement
×