Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Samsung Galaxy XR Headset: 2 लाख से कम कीमत, डेप्थ और फ्लिकर सेंसर, जानें हेडसेट की सारी खूबियां

01:09 PM Oct 22, 2025 IST | Himanshu Negi
Samsung Galaxy XR Headset (source: social media)

Samsung ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन और इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट को भारतीय बाजार में पेश किया है। अब Galaxy Unpacked Event के दौरान कंपनी ने शानदार Galaxy XR Headset को लॉन्च कर दिया है यह डिवाइस एंड्रॉइड XR पर रन करता है और सिल्वर शैडो कलर के साथ ही कई शानदार फीचर को साथ बाजार में उतारा है। आईए विस्तार से जानते है Samsung Galaxy XR Headset के शानदार फीचर और कीमत के बारे में...

Samsung Galaxy XR Headset

Advertisement
Samsung Galaxy XR Headset (source: social media)
FeaturesDetails
डिस्प्लेMicro OLED, 90Hz रिफ्रेश रेट, 3552 x 3840 पिक्सल रेजोल्यूशन
प्रोसेसरSnapdragon XR2 Gen 2
कैमरा6.5MP 3D कैमरा
स्टोरेज16GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज
Galaxy XR View109° Horizontal FOV, 100° Vertical FOV
बैटरी लाइफलगभग 2 घंटे

Samsung Galaxy XR Headset Features

XR Headset में कई फीचर के साथ ही खास फीचर को भी शामिल किया गया है। बता दें कि इसमें 5 IMU, आईरिस रिकग्निशन, 4 आई ट्रैकिंग कैमरे, 6 वर्ल्ड फेसिंग ट्रैकिंग कैमरे, 6 माइक्रोफोन और डेप्थ, फ्लिकर सेंसर को शामिल किया गया है।

Samsung Galaxy XR Headset Price

Samsung Galaxy XR Headset Price (source: social media)

XR Headset को शानदार फीचर के साथ ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बाजार में उतारा गया है। कीमत की बात करें तो अमेरिका में इसकी कीमत भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 1,58,000 रुपये रखी गई है और दक्षिण कोरिया के बाजार में भारतीय रुपये के अनुसार कीमत लगभग 1,65,000 रुपये ऱखी गई है। बता दें कि अभी यह सिर्फ इन्हीं दोनों देशों में ही उपलब्ध होगा और EMI पर खरीदने का विकल्प भी मिलेगा।

ALSO READ: सर्च बार, वॉच हिस्ट्री, अकाउंट लॉगइन सब ठप! डाउन हुआ Jio Hotstar का नेटवर्क, यूजर्स ने जताई नाराजगी

Advertisement
Next Article