W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Madhuri Dixit का खुलासा, बताया क्या है सफल शादी का राज, गिनाई खासियतें- 'आपको समझना होगा कि...'

माधुरी दीक्षित कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. उन्होंने अब खुलासा किया है कि उनकी सफल शादी का राज क्या है.

04:49 AM Nov 05, 2024 IST | Anjali Dahiya

माधुरी दीक्षित कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. उन्होंने अब खुलासा किया है कि उनकी सफल शादी का राज क्या है.

madhuri dixit का खुलासा  बताया क्या है सफल शादी का राज  गिनाई खासियतें   आपको समझना होगा कि

बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित नेने की शादी को 25 साल हो गए हैं. अभिनेत्री ने एक सफल शादी को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. उन्होंने माना कि एक खुशहाल और सफल पार्टनरशिप आसान नहीं है. डांसिंग दिवा ने अक्टूबर 1999 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने से शादी की थी. यह शादी अभिनेत्री के बड़े भाई के दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित आवास पर हुई थी. इस जोड़े ने 2003 में अपने पहले बेटे एरिन का स्वागत किया और 2005 में उनके घर दूसरे बेटे रयान का जन्म हुआ.

Advertisement

सफल शादी का राज

Advertisement

माधुरी ने आईएएनएस को बताया, “एक शादी में बहुत सी चीजें होती है. यह कुछ लेने और देने जैसा है. आपको यह समझना होगा कि आप दो इंसान एक ही छत के नीचे रहते हैं, इसलिए नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह की बातें होगी, मगर आपको सिर्फ इसे समझने की जरूरत है.”

Advertisement

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के साथ हाल ही में रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आईं माधुरी ने कहा कि शादी को सफल बनाने के लिए हर दिन काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा, “यह आसान-वासान नहीं है. आपको हर दिन इस पर काम करना पड़ता है और यह एक साझेदारी है. एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए. एक-दूसरे के लिए प्यार होना चाहिए. एक-दूसरे के लिए स्पेस भी होना चाहिए.” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये सभी चीजें मिलकर शादी को सफल बनाती हैं.”

बता दें माधुरी लगभग चार दशक से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने 1984 में ‘अबोध’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद 70 से अधिक फिल्मों में नजर आईं. सिनेमा में अपने सफर में माधुरी को उनकी एक्टिंग और डांसिंग स्किल के लिए सराहा गया है. उन्हें 2008 में पद्म श्री सहित कई सम्मान मिले.

यह पूछे जाने पर क्या उन्हें कभी खुद पर संदेह हुआ, माधुरी ने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं, क्योंकि मैं हमेशा अपनी अंतरात्मा की आवाज पर चलती हूं और जब मैंने ‘भूल भुलैया 3’ की स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे लगा कि मुझे इसका हिस्सा जरूर बनना चहिए. साथ ही मुझे लगा कि इसने मुझे स्क्रीन पर कुछ अलग करने का मौका दिया है. लोगों ने मुझे इस अवतार में कभी नहीं देखा है. मुझे लगता है कि यह मेरे व्यक्तित्व में एक नया आयाम जोड़ने वाला है.”

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×