Madhuri Dixit Saree Looks: 50 प्लस माधुरी दीक्षित के इन साड़ी लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन
हाल में माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर मरून कलर की वेलवेट साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है
मरून साड़ी के संग उन्होंने गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर अप किया हुआ है
वहीं इस साड़ी का बॉर्डर गोल्डन है जबकि प्लेट्स में पिंक कलर की हाफ लुक में नेट लगी हुई है, जिसपर गोल्डन कलर के सितारों का वर्क किया गया है
एक्ट्रेस की इस साड़ी को फैशन स्टाइलिस्ट सुक्रिति ग्रोवर ने डिजाइन किया है, साथ में उन्होंने पर्ल और सिल्वर स्टोन नेकपीस और मैचिंग स्टड इयररिंग्स कैरी किए हुए हैं
हेयर स्टाइल को उन्होंने लो बन लुक देकर मेकअप को ग्लॉसी टच दिया है, ऐसे में डीवा एक ओवरऑल लुक शानदार लग रहा है
फ्लोरल प्रिंट साड़ियों का फैशन कभी आउट नहीं होता है, यह हर सीजन में और हर मौके पर खूबसूरत लगती हैं
ऐसे में आपको भी यदि माधुरी की तरह ग्लैमरस दिखना है तो आप उनके जैसी साटन फैब्रिक फ्लोरल प्रिंट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
इसके संग कंट्रास्ट ग्रीन प्लेन ब्लाउज परफेक्ट लुक दे रहा है, 50 प्लस भी ऐसी साड़ी पहनकर स्मार्ट नजर आएंगी
व्हाइट बेस साड़ी का ग्रीन बॉर्डर काफी जंच रहा है, इसी से मैचिंग का डीवा ने स्टोन नेकलेस कैरी किया है, हेयर स्टाइल को आप भी ओपन रख सकती हैं, साथ में ग्रीन कलर की बिंदी आपको ग्रेसफुल लुक देगी
आप यदि हर मौके पर रॉयल लुक में नजर आना चाहती हैं तो उसके लिए अभिनेत्री की तरह गोल्डन टिशू साड़ी से आइडिया ले सकती हैं
डीवा की रागा गोल्डन टिशू साड़ी हर उम्र की महिलाओं के लिए बेस्ट चॉइस है, इस प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन कलर का जरी वर्क शानदार लग रहा है
गोल्डन साड़ी के संग मरून कलर का गोल्डन वर्क कोटी स्टाइल ब्लाउज खूबसरत लग रहा है
साथ में उन्होंने गोल्डन और ग्रीन कलर की ज्वेलरी पेयर अप की है, हेयर स्टाइल को उन्होंने फ्रंट फ्लिक्स के साथ हाफ रखा है
Janhvi Kapoor Stylish Look: कॉलेज के लिए चाहिए स्टाइलिश लुक, तो जाह्नवी कपूर से लें इंस्पिरेशन