Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Madhuri Earrings Style: वेडिंग सीजन में परफेक्ट लुक देगी माधुरी दीक्षित की ये इयररिंग्स डिज़ाइन

07:17 AM Dec 12, 2024 IST | Priya Mishra

Advertisement

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार है और अपनी बेहतरीन अदाकारी कमाल के एक्सप्रेशन और डांसिंग के चलते उन्हें धक-धक गर्ल के नाम से जाना जाता है।

लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं है। उन्हें अलग-अलग तरह के आउटफिट में अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए देखा जाता है।

जब भी वेडिंग या किसी फंक्शन की बात आती है तो फैंस अपने चहेते सितारे से इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक क्रिएट करना चाहते हैं।

आज हम आपको एक्ट्रेस की इयररिंग के कलेक्शन के बारे में बताते हैं जिन्हें आप भी अपने कलेक्शन में शामिल कर खुद को परफेक्ट लुक दे सकती हैं।

चांद बाली

चांद बाली ज्वेलरी का एक ऐसा हिस्सा है जो आपके लुक में अलग ही खूबसूरती लेकर आता है। इस वेडिंग सीजन में अगर आप कुछ बेहतरीन ईयररिंग तलाश रही है तो माधुरी की तरह चांद बाली का चुनाव कर सकती हैं।

गोल्डन झुमकी

झुमकी एक ऐसी असेसरीज है जो कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होती। इस तरह की इयर रिंग आप अपने किसी भी तरह की इंडियन आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं, यह सिर्फ और सिर्फ आपकी खूबसूरती बढ़ाएगी।

स्टड्स

स्टड्स को सबसे खूबसूरत और एलिगेंट ईयररिंग कहने में कोई दो बात नहीं होगी। आप भी माधुरी की तरह सेमी कट स्टड किसी भी वेडिंग आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

शोल्डर डस्टर इयररिंग्स

अगर आप इयररिंग में थोड़ा बड़ा और क्लासी ऑप्शन ढूंढ रही हैं तो आपको माधुरी की तरह खूबसूरत स्टोन से बने हुए शोल्डर डस्टर इयररिंग पहनना चाहिए। ये बहुत ही सुंदर लगने वाले हैं।

Advertisement
Next Article