Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में गैंगवार, फायरिंग में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बंटी भदौरिया के गैंगवार से ग्वालियर में दहशत

09:51 AM Jun 03, 2025 IST | IANS

बंटी भदौरिया के गैंगवार से ग्वालियर में दहशत

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में गैंगवार के दौरान फायरिंग से भोला सिकरवार की मौत हो गई और पवन उर्फ कल्लू नाई गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बंटी भदौरिया और उसके साथियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है, जिनका आपराधिक इतिहास रहा है। इस घटना ने इलाके में तनाव और डर का माहौल पैदा कर दिया है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर गैंगवार की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। लाइन नंबर दो में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। इनमें से एक, भोला सिकरवार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा, पवन उर्फ कल्लू नाई गंभीर रूप से घायल है। घायल कल्लू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, इस घटना के पीछे इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश बंटी भदौरिया और उसके साथियों का हाथ है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बंटी भदौरिया का नाम सामने आया है। बंटी और उसके दो साथियों ने मिलकर भोला सिकरवार और कल्लू पर गोलीबारी की। भोला के पेट में और कल्लू के दाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने बताया कि यह गैंगवार शराब बेचने को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद का नतीजा है।

मध्य प्रदेश: पचमढ़ी में CM मोहन यादव सरकार की ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बंटी भदौरिया को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वह इस तरह की आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहा है। इस घटना के बाद हजीरा के लाइन नंबर एक और दो में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और वे इस तरह की घटनाओं के होने से चिंतित हैं।

पुलिस ने बताया कि बंटी भदौरिया और उसके साथियों का आपराधिक इतिहास रहा है। हजीरा थाने में उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। भोला सिकरवार पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एएसपी चंदानी ने कहा कि जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article