मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और डंपर की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बोलेरो और डंपर की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
09:58 AM Nov 02, 2022 IST | Desk Team
Advertisement 
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बोलेरो और डंपर की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस घटना में गंभीर तौर पर घायल हुए तीन लोगों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement 
जानकारी के मुताबिक, नूराबाद थाना इलाके के नेशनल हाईवे 44 पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी से कुछ लोग ग्वालियर से लौट रहे थे। वही पीछे से आ रहे एक तेज रफ़्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।
Advertisement 
खनन मामले में ED ने झारखंड CM हेमंत सोरेन को जारी किया नोटिस, कल पूछताछ के लिए बुलाया
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और इस घटना में मौके पर दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची ने इस घटना में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज से पहले ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।
Advertisement 
 बताया जा रहा है यह सभी मृतक और घायल व्यक्ति नूराबाद थाना इलाके के बित्तोली गांव के रहने बाले हैं और बीती रात ग्वालियर से वापस अपने घर आ रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को नूराबाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच जारी है।

 Join Channel