महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने Z Plus सुरक्षा व बंगले को लेकर गुलाम नबी आजाद पर परोक्ष साधा निशाना
गुलाम नबी आजाद पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को सवाल किया कि संसद सदस्य नहीं होने के बावजूद किसी व्यक्ति को बंगला और ‘जेड प्लस’ सुरक्षा जैसे विशेषाधिकार कैसे मिल सकते हैं?
10:41 PM Aug 31, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
गुलाम नबी आजाद पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को सवाल किया कि संसद सदस्य नहीं होने के बावजूद किसी व्यक्ति को बंगला और ‘जेड प्लस’ सुरक्षा जैसे विशेषाधिकार कैसे मिल सकते हैं?
Advertisement
आजाद किनके आशीर्वाद से इन विशेषाधिकारों का लाभ ले रहे हैं – पटोले
Advertisement
पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा कि लोगों को पता है कि आजाद किनके आशीर्वाद से इन विशेषाधिकारों का लाभ ले रहे हैं।
Advertisement
पटोले ने दावा किया कि जब उन्होंने लोकसभा और भाजपा से इस्तीफा दे दिया था, तो अगले ही दिन दिल्ली में उनके बंगले का पानी और बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था।
यह सवाल किए जाने पर कि वरिष्ठ नेता कांग्रेस क्यों छोड़ रहे हैं, पटोले ने कहा कि अगर ऐसे नेता मार्गदर्शक की भूमिका में नहीं रहना चाहते है, तो यह उनकी सोच है।
पटोले ने कहा कि वह (गुलाम नबी आजाद) 50 साल तक सत्ता में रहे और उन्हें कई पद मिले। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने लोकसभा और भाजपा से इस्तीफा दे दिया था, तो अगले ही दिन दिल्ली में मेरे आवास का पानी और बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था। वह (आजाद) संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, लेकिन उनके पास अब भी एक बंगला है और उन्हें ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है।’’

Join Channel