Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव गुट ने जारी की 65 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, आदित्य ठाकरे को वर्ली से बनाया उम्मीदवार

03:07 AM Oct 23, 2024 IST | Pannelal Gupta

UBT ने जारी की 65 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना (UBT) ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें उद्वव ठाकरे वाली शिवसेना ने 65 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने आदित्य ठाकरे को वर्ली से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि ठाणे सीट से राजन विचारे और रत्नागिरि से सुरेंद्रनाथ माने को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस, NCP और शिवसेना 85-85 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

इसके साथ ही कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा भी की है। इसका ऐलान बुधवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया। अगर शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों की बात करें तो चालीसगाव से उन्मेश पाटील, पाचोरा से वैशाली सूर्यवंशी, मेहकर (अजा) सिद्धार्थ खरात, बालापूर से नितिन देशमुख, अकोला पूर्व से गोपाल दातकर, वाशिम (अजा) से डॉ. सिद्धार्थ देवले, बडनेरा से सुनील खराटे, रामटेक से विशाल बरबटे, वणी से संजय देरकर, लोहा से एकनाथ पवार, कलमनुरी से डॉ. संतोष टारफे, परभणी से डॉ. राहुल पाटील, गंगाखेड से विशाल कदम, सिल्लोड से सुरेश बनकर को टिकट दिया गया है।

कहां से किसको मिला टिकट?

दूसरी तरफ, कन्नड से उदय सिंह राजपूत, संभाजीनगर मध्य से किशनचंद तनवाणी, संभाजीनगर. प. से (अजा) राजू शिंदे, वैजापूर से दिनेश परदेशी, नांदगांव से गणेश धात्रक, मालेगांव बाहरी से अद्ध्य हिरे, निफाड से अनिल कदम, नासिक मध्य से वसंत गीते, नासिक पश्चिम से सुधाकर बडगुजर, पालघर (अज) से जयेंद्र दुबला, बोईसर (अज) से डॉ. विश्ववास वलवी, भिवंडी ग्रामीण (अज) से महादेव घाटल और अंबरनाथ (अजा) से राजेश वानखेडे को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

Advertisement

शरद पवार के नेतृत्व में एमवीए की बैठक

सीट शेयरिंग पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, शरद पवार के नेतृत्व में एमवीए की बैठक हुई, कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 18 सीटों पर हम समाजवादी पार्टी (सपा) समेत अपने गठबंधन दलों से बातचीत करेंगे और गुरुवार तक सब कुछ साफ हो जाएगा। हम महाविकास अघाड़ी के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की बहुमत वाली सरकार बनेगी।

20 नवंबर को मतदान

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 20 नवंबर को मतदान होने हैं। वहीं, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं, जबकि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार हैं।

Advertisement
Next Article