W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘देश की जिद्दी बेटी हूं, आखिरी दम तक लड़ूंगी’

स्वाति ने आगे लिखा कि आठ दिन के अनशन का अब तक जुनून और जज़्बाापने के कोई पैमाने डॉक्टर ने बनाए होते तो पता चलता कि मेरा जुनून पहले दिन से भी ज्यादा मिलता।

06:52 AM Dec 11, 2019 IST | Desk Team

स्वाति ने आगे लिखा कि आठ दिन के अनशन का अब तक जुनून और जज़्बाापने के कोई पैमाने डॉक्टर ने बनाए होते तो पता चलता कि मेरा जुनून पहले दिन से भी ज्यादा मिलता।

‘देश की जिद्दी बेटी हूं  आखिरी दम तक लड़ूंगी’
Advertisement
नई दिल्ली : रेपिस्टों को छह माह के भीतर फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अधय्क्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि वह देश की जिद्दी बेटी हैं और आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई रेपिस्टों के खिलाफ है और ये लड़ाई तक जारी रहेगी जब तक ठोस कानून नहीं बनता और उसे लागू नहीं किया जाता। उन्होंने मंगलवार को शायराना अंदाज में ट्वीट किया।
Advertisement
उन्होंने लिखा कि उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है। मेरे अनशन का 8वां दिन है, और मेरा वजन 5.5 किलो घटा है। स्वाति ने आगे लिखा कि आठ दिन के अनशन का अब तक जुनून और जज़्बाापने के कोई पैमाने डॉक्टर ने बनाए होते तो पता चलता कि मेरा जुनून पहले दिन से भी ज्यादा मिलता।
Advertisement
मालूम हो कि स्वाति मालीवाल के आमरण अनशन को आठ दिन हो चुके हैं और स्वाति मालीवाल का हौसला पहले दिन की तरह की देखने को मिल रहा है। स्वाति कहती है कि मेरी ऊजा का मुख्य कारण मेरा समर्थन करने वाली महिलाएं है, जो घरो से निकलकर धरना स्थल पर आ रही है। बताते चलें कि स्वाति के समर्थन में देश भर से महिलाएं पहुंच रही हैं।
स्वाति से मिलने पहुंचे गोपाल राय 
गोपाल राय स्वाति मालीवाल से मिलने पहुंचे। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। लिखा कि मैं स्वाति से मिलने के लिए गया था। स्वाति से अपील की है ​कि वह अनशन खत्म कर दें। बलात्कारियों को छह महीने के अंदर सख्त से सख्त सजा हो आप पार्टी इस लड़ाई को मिलकर लड़ेगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×